आगरा ताज हॉफ मैराथन नौ फरवरी को, पांच हजार धावकों भाग लेंगे

आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन के बैनर तले आगामी 9 फरवरी को आगरा ताज हॉफ मैराथन का आयोजन होने जा रहा है।

Oct 4, 2024 - 18:21
 0  29
आगरा ताज हॉफ मैराथन नौ फरवरी को, पांच हजार धावकों भाग लेंगे

आगरा। आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन के बैनर तले आगामी 9 फरवरी को आगरा ताज हॉफ मैराथन का आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन एकलव्य स्टेडियम में होगा। इसके तीन प्रोमो में से पहला प्रोमो 13 अक्टूबर को खेलगांव से होगा। 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन में देश भर के 5000 धावकों के भाग लेने की उम्मीद है। 

फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. विकास मित्तल ने एक होटल में आयोजित आमंत्रण विमोचन कार्यक्रम में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस आयोजन से पहले तीन प्रोमो आयोजित की जाएगी ताकि पहली बार मैराथन में भाग लेने वालों को सहजता महसूस हो सके। 

पहला रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम में मौजूद एडीशनल कमिश्नर राजेश  ने कराया और शहरवासियों को स्वास्थ्य की दृष्टि से हॉफ मैराथन में अधिक से अधिक लोगों को भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
  
फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. विकास मित्तल, उपाध्यक्ष संजय गुप्ता और संजय ढल, सचिव जयदीप सिंह, डॉ. एनएस लोधी, आवेग मित्तल, भारत सारस्वत, महेश सारस्वत, दीपक नेगी, संकल्प वशिष्ठ, डॉ. रचना अग्रवाल ने बताया कि मैराथन में तीन कैटगरी 5 किमी, 10 किमी एवं 21 किमी होंगी। 12 वर्ष की उम्र से अधिक हर व्यक्ति हॉफ मैराथन में हिस्सा ले सकता है। 

हॉफ मैराथन में भाग लेने के इच्छुक लोग www.agrasportsfoundation.org या www.athm.in  पर रजिस्ट्रेशन व 8126640855 पर फोन कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। मैराथन से पूर्व उत्साहित प्रतिभागियों के अभ्यास व जागरूकता के उद्देश्य से तीन प्रोमो आयोजित किए जाएंगे।
मैराथन के दौरान हाइड्रेशन प्वाइंट, मेडिकल सपोर्ट की भी व्यवस्था रहेगी। 

इस अवसर पर मुख्य रूप से आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय गुप्ता, महेश सारस्वत, अजयदीप सिंह, प्रदीप यादव, गौरव यादव, उमेश यादव, परमजीत सिंह, जय यादव, गोपाल अग्रवाल, विकास, इशू कुलश्रेष्ठ, तुषार आनन्द, डॉ. प्रशान्त गुप्ता आदि उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor