सुपर एक्टिव मोड में आगरा पुलिस, बाजारों में इस मुस्तैदी का मतलब साफ है, कोई हरकत नहीं चाहिए

आगरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों प्रदेश भर के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया था कि त्यौहारी सीजन में नवरात्रि से छठ पर्व तक पुलिस सुपर एक्टिव रहे। सीएम के इस आदेश पर अमल करते हुए आगरा के पुलिस कमिश्नर ने अपने मातहतों को सड़कों पर उतार दिया है। थाना प्रभारी से लेकर डिप्टी कमिश्नर तक अपने-अपने क्षेत्र के बाजारों में गश्त कर रहे हैं।

Oct 9, 2024 - 22:20
 0  136
सुपर एक्टिव मोड में आगरा पुलिस, बाजारों में इस मुस्तैदी का मतलब साफ है, कोई हरकत नहीं चाहिए

पुलिस की इस कसरत के पीछे उद्देश्य यह है कि फेस्टीव सीजन में शांति, सुरक्षा और कानून- व्यवस्था की स्थिति बनी रहे। 

त्यौहारी सीजन में बाजार देर रात तक खुलते हैं और व्यापारी देर रात में ही अपनी दुकान से कैश और अन्य कीमती सामान लेकर घरों को लौटते हैं। विगत वर्षों में दुकानों से घर घरों को लौटते व्यापारियों के साथ लूटपाट की कई वारदातें हुई हैं। बाजारों में अपनी मौजूदगी दर्शाकर पुलिस अपराधियों को भी संदेश दे रही है।

इसी क्रम में पुलिस उपायुक्त नगर जोन ने बुधवार को सहायक पुलिस आयुक्त, कोतवाली और कोतवाली सर्किल के थाना प्रभारियो के साथ थाना क्षेत्र के प्रमुख बाजारों, संवेदनशील मार्गों पर पैदल गश्त की। गश्त  के दौरान थाना प्रभारी अन्य और अन्य पुलिसकर्मियों को यह निर्देश दीजिए कि उन्हें संदिग्ध व्यक्तियों व असामाजिक तत्वों पर किस तरह नजर रखनी है।

डीसीपी एसीपी और थाना प्रभारी को बाजारों में ग्रस्त करते देखा व्यापारियों में संतोष देखा गया।

जिले के ग्रामीण अंचल में  पुलिस उपायुक्त पश्चिमी ने   सहायक पुलिस आयुक्त खेरागढ़, सहायक पुलिस आयुक्त सैंया और थाना सैंया के पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के प्रमुख बाजारों में पैदल गश्त किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor