दीपोत्सव पर आगरा पुलिस की सक्रियता देखते ही बन रही
आगरा। पहले मुख्यमंत्री द्वारा की गई अधिकारियों की प्रदेशस्तरीय बैठक और इसके बाद यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार द्वारा दीपोत्सव के सिलसिले में जारी किए गए निर्देशों का असर शहर की सड़कों पर दिख रहा है। पुलिस की सक्रियता देखते ही बन रही है। हर जगह मुस्तैद दिख रही है पुलिस।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने त्योहारी सीजन के मद्देनजर नवरात्र से छठ पर्व तक पुलिस को विशेष सजगता बरतने को कहा था। इसके बाद एक और बैठक में सीएम ने प्रदेश भर के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को दीपोत्सव के लिहाज से विशेष सावधानी बरतने को कहा था।
सीएम की बैठक के बाद डीजीपी प्रशांत कुमार ने प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को एक परिपत्र भेजकर दीपोत्सव पर शांति व्यवस्था के लिए निर्देश जारी किए थे।
डीजीपी ने दीपावली पर मार्केट में होने वाली ज्यादा भीड़ को देखते हुए पुलिस बल को बाजारों में तैनात करने के लिए कहा था। भीड़ भाड़ वाले इलाकों में सिविल ड्रेस में भी पुलिस की तैनाती के निर्देश दिए गए थे। सर्राफा बाजारों में खास तौर पर पर्याप्त पुलिस बल तैनाती के लिए कहा गया।
न केवल आगरा शहर, अपितु देहात में भी थानों की पुलिस अपने-अपने क्षेत्रों में सुपर एक्टिव नजर आ रही है। देहात के बाजारों में डीसीपी, एसीपी, थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज समेत दूसरे पुलिसकर्मी गश्त कर रहे हैं। सीएम और डीजीपी के निर्देशों के क्रम में जिले के लगभग हर थाने में शांति कमेटियों की बैठकें हो चुकी हैं। पुलिस ने बवाली तत्वों को पहले ही आगाह कर दिया है कि वे कोई खुराफात करने के बारे में सोचें भी नहीं।
डीजीपी के निर्देशों के क्रम में ही जिले में पुलिस ने पटाखा की दुकानों को इस बार खुले मैदान के लिए अनुमति दी है। आगरा में सबसे बड़े पटाखा बाजार कोठी मीना बाजार पर सावधान बतौर अग्निशमन यंत्रों का भी इंतजाम किया गया है।
शहर के चौराहों और बाजारों ही नहीं, बस स्टेशनों के अलावा रेलवे स्टेशन, शॉपिंग मॉल तथा भीड़भाड़ वाली अन्य सार्वजनिक जगहों पर भी पुलिस की सक्रियता देखी जा सकती है। इसके साथ ही पुलिस आसामाजिक तत्वों को सूचीबद्ध कर उन पर अलग से निगरानी रख रही है। त्योहारों पर अक्सर अराजक तत्व सोशल मीडिया के जरिए अफवाहें फैलाकर माहौल बिगाड़ते हैं। आगरा की सजग पुलिस की नजर इस ओर भी है।
महत्वपूर्ण स्थलों पर पिकेट की तैनाती देखने को मिल रही है। बाजारों में पुलिसकर्मियों को गश्त करते देख व्यापारियों में भी सुरक्षा का भाव पैदा हो रहा है। पुलिस की ओर से बाजारों में ट्रैफिक पर भी नजर रखी जा रही है, हालांकि शहर में जाम की समस्या फिर भी देखने को मिल रही है।