केआरएस टी-20 लीग में आगरा नगर निगम और एडीए इलेवन ने जीते मैच

आगरा। सी न्यूज के केआरएस टी-20 लीग में रविवार को दो रोमांचक मैच खेले गए। पहला मैच आगरा नगर निगम और सीएमओ इलेवन के बीच हुआ, जिसमें नगर निगम की टीम ने सीएमओ इलेवन को 48 रनों से हराया।

Feb 2, 2025 - 21:22
 0
केआरएस टी-20 लीग में आगरा नगर निगम और एडीए इलेवन ने जीते मैच
सी न्यूज के केआरएस टी-20 लीग में रविवार को हुए मैचों की कुछ तस्वीरें।

नगर निगम की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट पर 177 रन बनाए। राजा ने 58 गेंदों में 100 रनों की आतिशी पारी खेली, जिसमें 14 चौके और एक छक्का शामिल था। अमित शर्मा ने 33 गेंदों में 36 रन बनाए।

सीएमओ इलेवन की टीम 16 ओवरों में 129 रनों पर सिमट गई। मनोज सेंगर ने सात विकेट लेकर सीएमओ इलेवन की टीम को धराशायी कर दिया। उन्हें मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मैच में अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव और सीएमओ डा. अरुण श्रीवास्तव मौजूद रहे।

दूसरा मैच ईपीएफओ और एडीए के बीच हुआ

दूसरा मैच ईपीएफओ सुपर जाइंट्स और एडीए इलेवन के बीच हुआ, जिसमें टॊस जीतकर एडीए इलेवन के कप्तान राज कपूर ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। एडीए ने इस मैच में ईपीएफओ सुपर जाइंट्स को 18 रनों से हराया। एडीए इलेवन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में चार विकेट पर 154 रन बनाए। राहिल ने 34 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली, जिसमें सात चौके शामिल थे। रितेश उर्फ रिंकू ने 28 गेंदों में 38 रन बनाए।

ईपीएफओ सुपर जाइंट्स की टीम 20 ओवरों में छह विकेट पर 136 रन बना पाई। मुकेश मीना ने 49 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली, जिसमें दो छक्के और छह चौके शामिल थे। रितेश उर्फ रिंकू को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। एडीए इलेवन की कोच प्राधिकरण सचिव श्रद्धा शांडियाल पूरे टीम अपनी टीम का हौसला बढ़ाती रहीं।

इस टूर्नामेंट का अगला राउंड अगले शनिवार को होगा, जिसमें आगरा पुलिस वॉरियर्स और नगर निगम की टीम के बीच पहला मैच होगा, जबकि दूसरा मैच जीएसटी रॉयल्स और ईपीएफओ सुपर जाइंट्स के बीच होगा।

ये रहे मौजूद

आज के मैचों का आनंद लेने के लिए  नगर निगम, एडीए, ईपीएफओ और स्वास्थ्य  विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ ही प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के एमडी सुशील गुप्ता, सी न्यूज के चक्रेश जैन, क्रिएटिव हेड अखलाख हुसैन,  अदीबा कामिल, मनीष जैन, राकेश कन्नौजिया,  उमेश शर्मा,  भाजपा जिला उपाध्यक्ष सोनू चौधरी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

मैंच का आंखों देखा हाल विनोद जूनियर और सी न्यूज के चैनल हेड विजय बघेल,  नरेंद्र शर्मा के साथ रुपेश भारद्वाज ने सुनाया। मैंच में वरिष्ठ क्रिकेटर अतुल सोलंकी, असीम पाल और वकार अहमद ने अंपायरिंग की। स्कोरर विवेक चौधरी रहे। 

SP_Singh AURGURU Editor