आगरा-ग्वालियर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे, 25 साल टोल वसूलेगी जीआर कंपनी
आगरा। आगरा-ग्वालियर के बीच बनने वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण का ठेका जीआर इन्फ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड को मिला है। कंपनी को यह काम डिजाइन बिल्ड फाइनेंस ऒपरेट एंड ट्रांसफर (डीबीएफओटी) मोड पर दिया गया है। इसके तहत कंपनी इस एक्सप्रेसवे से आगामी 25 साल तक टोल टैक्स की वसूली करेगी।

-डीबीएफओटी मोड पर दिया गया है कंपनी को यह ठेका, कुल लागत का 60 प्रतिशत कंपनी लगाएगी
जमीन एनएचएआई की, खर्च का 60 प्रतिशत कंपनी का
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का ठेका जिस जीआर इनफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड को दिया है, उस इसके निर्माण पर आने वाली कुल लागत का 60 प्रतिशत धन खर्च करना पड़ेगा। एनएचएआई जमीन का अधिग्रहण कर कंपनी को उपलब्ध कराएगी। इसके साथ ही कुल लागत की 40 प्रतिशत धनराशि भी एनएचएआई उपलब्ध कराएगी। कंपनी द्वारा लगाई जाने वाली कुल लागत के 60 प्रतिशत के बदले कंपनी को 25 साल तक टोल वसूलने का अधिकार मिलेगा। 25 साल के बाद यह एक्सप्रेसवे एनएचएआई के पास आ जाएगा।
आगरा में देवरी गांव पर इनर रिंग रोड से शुरू होगा
आगरा-ग्वालियर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे आगरा में देवरी गांव पर इनर रिंग रोड से शुरू होगा जबकि ग्वालियर में यह ग्वालियर बाईपास पर सुरसा गांव के पास जुड़ेगा। सिक्स लेन के इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट एलईए एसोसिएट्स साउथ एशिया प्राइवेट लिमिटेड ने तैयार की थी और इसे भारतमाला परियोजना के तहत तैयार किया जाना है।
एनएच 44 पर भी सुदृढीकरण काम होंगे
यह परियोजना दो हिस्सों में पूरी होगी। पहले हिस्से में ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण होगा तो दूसरे हिस्से में राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 44 के आगरा ग्वालियर खंड पर सड़क सुरक्षा संवर्द्धन को सुदृढ़ बनाने और क्रियान्वित करने का कार्य शामिल है।
98 प्रतिशत जमीन का अधिग्रहण हो चुका
आगरा-ग्वालियर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के लिए जमीन अधिग्रहण का काम लगभग पूरा किया जा चुका है। 98 प्रतिशत जमीन अधिग्रहण हो चुका है। शेष दो प्रतिशत जमीन अधिग्रहण की कार्यवाही भी प्रक्रिया में है। जीआर इन्फ्राप्रोजेक्ट्स से कहा गया है कि आगामी अक्तूबर माह से काम शुरू कर दे। कंपनी सबसे पहले अपना वर्कशॊप तैयार करेगी।