VIDEO NEWS : पूरी दुनिया जानेगी आगरा के जूतों का बोलबाला है, फेमस चौराहों को गोद लेकर जूते की ब्रांडिंग करेगी एफमेक

आगरा। आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चरर्स एक्सपोर्ट्स चैंबर (एफमैक) अब आगरा को फुटवियर कैपिटल के रूप में स्थापित करने पर फोकस करने जा रहा है। एफमैक के बैनर तले अब तक हो चुके मीट एट आगरा के 15 संस्करणों की सफलता और 16वें संस्करण में देश और दुनिया भर से हो रही भागीदारी से उत्साहित होकर संस्था ने अब इस ओर ध्यान दिया है।

Nov 8, 2024 - 13:45
Nov 8, 2024 - 13:46
 0  111

एफमैक दुनिया भर को यह बताना चाहती है कि जूते की उत्पत्ति का केंद्र आगरा ही है। इसके लिए संस्था ने जूते के आकार के चार ऐसे आकर्षक वाहन तैयार कराए हैं जिन्हें देखकर हर किसी का ध्यान इनकी ओर जाएगा। इन वाहनों को आगरा के उन स्मारकों के आसपास निरंतर घुमाया जाएगा जहां देसी और विदेशी पर्यटक बहुतायत में आते हैं। 

इसके साथ ही संस्था ने शहर के हर महत्वपूर्ण चौराहे को गोद लेने का निर्णय भी लिया है। एफमैक से जुड़ी आगरा की जूता कंपनियां इन चौराहों को गोद लेकर न केवल विकसित करेंगी बल्कि वहां जूते के मॉडल, डिजाइन और उससे संबंधित तकनीक का प्रदर्शन भी किया जाएगा। इससे भी आगरा आने वाले लोगों का ध्यान आगरा के जूता उद्योग की तरफ आकर्षित किया जाएगा। 

आगरा के जूता उद्यमी अब तक चमड़े के जूते के उत्पादन पर ही फोकस किए हुए थे। यहां से दुनिया भर के विभिन्न देशों में लेदर शू एक्सपर्ट होते हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से फुटवियर क्षेत्र में सिंथेटिक जूते की बढ़ती मांग को देखते हुए एफमैक ने तय किया है कि अब यहां के जूता उद्यमी सिंथेटिक जूते के उत्पादन पर भी ध्यान देंगे। 

यह इसलिए क्योंकि दुनिया भर में जूते की कुल मांग में चमड़े के जूते की हिस्सेदारी महज 10% है, जबकि सिंथेटिक जूते की मांग लगातार बढ़ रही है। घरेलू जूते में भी सिंथेटिक जूता का दबदबा बढ़ रहा है, इसीलिए एफमैक की सदस्य शू कंपनियां जल्द ही सिंथेटिक जूते के निर्माण के क्षेत्र में भी उतरने जा रही हैं। सिंथेटिक जूते के निर्माण में प्रयुक्त होने वाली तकनीक में ताइवान बहुत आगे है, इसलिए एफमैक  ने अपने मीट एट आगरा के 16वें संस्करण में ताइवान के विशेषज्ञों को भी आमंत्रित किया है। 

एफमैक ने तय किया है कि सिंथेटिक जूता का उत्पादन शुरू कर आगरा से होने वाले एक्सपोर्ट को अगले कुछ सालों के अंदर दोगुने से भी ज्यादा ले जाया जाए। इसके लिए एफमैक ने फुटवियर पार्क बनाने का भी निश्चय किया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor