स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में आगरा ने कमाल कर दिया, दस लाख आबादी वाले शहरों में तीसरा स्थान

आगरा में नागरिक सुविधाएं चाहे जैसी हों, लेकिन स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में अपने शहर ने कमाल कर दिया है। दस लाख की आबादी वाले शहरों की श्रेणी में आगरा ने देश में तीसरा स्थान हासिल किया है। आगरा ने लगातार दूसरी बार स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में स्थान बनाया है।

Sep 7, 2024 - 18:58
Sep 7, 2024 - 19:02
 0  30
स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में आगरा ने कमाल कर दिया, दस लाख आबादी वाले शहरों में तीसरा स्थान
जयपुर में स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में तीसरे स्थान के लिए प्राप्त प्रमाण पत्र और चेक के साथ मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह और नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल।

आगरा। दस लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में आगरा ने बड़ी बाजी मारी है। वर्ष 2023-24 में स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में आगरा ने देश में टाप थ्री में मुकाम हासिल किया है। सबसे बड़ी बात ये है कि यूपी आगरा का इकलौता शहर है, जिसने इस कैटेगरी में पुरस्कार प्राप्त किया। जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने आगरा की महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह और नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किया। पुरस्कार के रूप में आगरा नगर निगम को 50 लाख रुपये नकद मिले हैं। 

स्वच्छ वायु सर्वेक्षण हर साल सेंटर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड करता है। दस लाख से अधिक की आबादी वाले नगरों की श्रेणी वन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए यूपी से आगरा को चयनित किया गया। इंटरनेशनल डे आफ क्लीन एयर फॉर ब्लू स्काई के अवसर पर शनिवार को जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में मेयर और नगरायुक्त को पुरस्कार प्रदान किया गया। इस पुरस्कार के साथ आगरा राष्ट्रीय स्तर पर लगातार दो बार पुरस्कार प्राप्त करने वाला शहर बन गया है। पिछली बार आगरा को देश में दूसरा स्थान मिला था। साल भी आगरा को इसी कैटेगरी में पुरस्कार मिला था। इस बार आगरा शहर को 200 अंकों में से 190 अंक प्राप्त हुए हैं।

आगरा नगर को यह उपलब्धि वायु गुणवत्ता प्रबंधन यथा रोड डस्ट को कम करने हेतु सड़क सुधार कार्य, एण्ड टू एण्ड पेविंग, मैकेनिकल स्वीपिंग, वाटर स्प्रिंकलिंग, हरित क्षेत्र का विकास, कूड़े का उचित प्रबंधन, ई व्हीकल को बढ़ावा देना, ई-चार्जिंग स्टेशन स्थापित करना और मलबे का प्रसंस्करण आदि के सफल प्रयासों के लिए प्राप्त हुई है। आयोजन में देशभर के क्रमशः दस लाख से अधिक आबादी वाले शहर श्रेणी वन, तीन लाख से दस लाख के मध्य आबादी वाले शहर श्रेणी दो एवं एक से तीन लाख के मध्य आबादी वाले नगर श्रेणी तीन के 131 शहरों ने सेंटर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के समक्ष अपनी रिपोर्ट दाखिल की थी। सभी रिपोर्टों का बोर्ड ने मूल्यांकन किया था। इसमें आगरा को अपनी श्रेणी में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। डायरेक्टर एनसीएपी डा. प्रषांत गार्गव के द्वारा जारी पत्र में इसकी जानकारी दी गई थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor