आगरा कोर्ट का आर्डर, कंगना रनौत अपना पक्ष रखें

आगरा। स्पेशल कोर्ट एमपी-एमएलए अनुज कुमार सिंह ने हिमाचल प्रदेश के मंडी क्षेत्र से भाजपा सांसद एवं प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के विरुद्ध नोटिस जारी कर 28 नवंबर 2024 को अपना पक्ष रखने के लिए आदेश किए हैं।

Nov 12, 2024 - 16:06
Nov 12, 2024 - 16:11
 0  353
आगरा कोर्ट का आर्डर, कंगना रनौत अपना पक्ष रखें

कंगना रनौत के विरुद्ध आगरा के वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमाशंकर शर्मा ने 11 सितंबर 2024 को एक बाद दायर किया था कि 27 अगस्त 2024 को कंगना रनौत ने एक बयान जो अखबारों में छपा था। जिसमें कंगना ने कहा कि अगस्त 2020 से दिसंबर 2021 तक जो किसान दिल्ली बॉर्डर पर काले कानूनो के विरोध में धरने पर बैठे थे, वहां हत्याएं हो रही थीं, बलात्कार हो रहे थे और अगर उस समय देश का नेतृत्व मजबूत नहीं होता तो देश में बांग्लादेश जैसे हालात पैदा हो जाते।

कंगना रनौत पर वादी अधिवक्ता  रमाशंकर शर्मा ने आरोप लगाया है कि कंगना रनौत ने देश के करोड़ों किसानों का अपमान किया है। किसानों को हत्यारा बलात्कारी और उग्रवादी तक कह दिया है। वादी अधिवक्ता ने अपने वाद में कहा है कि क्योंकि वह भी एक किसान के बेटे हैं, उन्होंने खेती भी की है। इसलिए उनकी भी भावनाएं आहत हुई हैं। इसके साथ ही देश के करोड़ों किसानों की भावनाएं आहत की हैं तथा अपमान किया है । अधिवक्ता ने अपने वाद पत्र में यह भी कहा है कि 17  नवंबर 2021 को कंगना रनौत ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अहिंसात्मक सिद्धांत का मजाक उड़ाते हुए एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि गाल पर चांटा खाने से भीख मिलती आजादी नहीं । और यह भी कहा था कि 1947 में जो आजादी मिली वह महात्मा गांधी के भीख के कटोरे  में मिली थी ।असली आजादी तो सन 2014 में तब मिली जब केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार सत्ता में आई थी। इससे साफ जाहिर है की स्वतंत्रता आंदोलन में जिन देशभक्तों ने अपनी शहादते दी  तथा फांसी के फंदे चूमे हजारों लाखों  स्वतंत्रता नेताओं ने जेल  यात्राये सही । अंग्रेजों के जुल्म सहे। उनका भी कंगना ने अपमान किया है ।राष्ट्रपिता का अपमान पूरे राष्ट्र का  अपमान है । देश की 140  करोड़ जनता का अपमान है। कोर्ट में आज  बादी अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा की ओर से ग्रेटर आगरा बार के अध्यक्ष   वरिष्ठ अधिवक्ता दुर्ग विजय सिंह भैया रामदत्त दिवाकर आर एस मौर्य राकेश नौहवार  बी एस फौजदार राजेंद्र गुप्ता धीरज  उमेश जोशी  डॉक्टर राज कुमार  ने  तथ्यों के साथ बहस की । तथा याचना की जिसमें उन्होंने कहा कि कोर्ट को कंगना  द्वारा किए गए  राष्ट्र द्रोह और किसानों के प्रति किएअपराध में तलब कर दंडित करने की  याचना की ।कोर्ट ने अधिवक्ताओं की बहस सुनने के बाद कंगना रनौत को अपना पक्ष रखने के लिए 28 नवंबर 2024 को स्वयं हाजिर होकर अपना पक्ष रखने के लिए आदेश जारी किए हैं। आज अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा एडवोकेट की ओर से कोर्ट में करीब दो दर्जन से अधिक अधिवक्ताओं ने बहस की।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow