निरीक्षण में कागजी रिपोर्ट की खुली पोल, मंडलायुक्त ने अधिकारी को फटकारा
आगरा। निरीक्षण में कागजी रिपोर्ट के विपरीत हालत मिलने पर मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने संबंधित अधिकारियों की जमकर लताड़ लगाई।
मण्डलायुक्त रितु माहेश्वरी आज स्मार्ट सिटी के अंतर्गत सदर स्थित क्वीन एम्प्रैस मैरी लाइब्रेरी में चल रहे जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण करने पहुंची। इस दौरान नगरायुक्त अंकित खण्डेलवाल, स्मार्ट सिटी आगरा के जनरल मैनेजर (प्रोजेक्ट) अरूण कुमार एवं संबंधित ठेकेदार मौजूद थे। निरीक्षण से पहले अधिकारियों ने मंडलायुक्त को अवगत कराया था कि निर्माण कार्य अंतिम दौर में है। इसके बाद फिनिशिंग का काम रह जाएगा।
मंडलायुक्त ने निरीक्षण के दौरान पाया कि लाइब्रेरी हॉल, रीडिंग रूम और शौचालय का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण नहीं हुआ है। वहीं लाइब्रेरी परिसर के बाहर खुली जगह में बड़ी-बड़ी घास व झाडियां उगी हुई थीं। कूड़े के ढे़र लगे हुए थे। धीमी कार्य प्रगति से नाराज मण्डलायुक्त ने संबंधित को जमकर फटकार लगायी। निर्देश दिए कि कार्य में तेजी लाने हेतु श्रमिकों की संख्या बढ़ाई जाए। लाइब्रेरी के बाहर खाली जगह में घास-झाड़ियां की कटाई व समुचित सफाई करते हुए बढ़िया गार्डनिंग की जाए। किसी भी कार्य में खानापूर्ति न की जाए। गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए 15 जनवरी तक जीर्णोद्धार का कार्य पूर्ण किया जाए, अन्यथा कार्य में देरी या लापरवाही पर अनुबंधित फर्म के खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी।
वहीं विगत बैठक में निर्देश दिए जाने के बावजूद फर्नीचर लगाने, लाइब्रेरी में रखी जाने वाली किताबें खरीदने और लाइब्रेरियन रखे जाने की दिशा में कोई कार्यवाही न किए जाने पर मण्डलायुक्त द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी। उन्होंने निर्देश दिए कि जीर्णोद्धार कार्य से लेकर लाइब्रेरी का संचालन शुरू करने तक सभी कंपोनेंट को निर्धारित समय पर पूरा किया जाए। फर्नीचर, किताबें और क्यूबिकल्स खरीद प्रक्रिया में तेजी लाई जाए, ताकि 26 जनवरी से लाइब्रेरी का संचालन शुरू किया जा सके।
What's Your Reaction?