एक कैंपस एक बार के लिए आगरा बार के सदस्यों ने की वोटिंग

  आगरा। एक कैंपस एक बार की मुहिम आकार लेती दिख रही है। ग्रेटर आगरा बार के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता दुर्ग विजय सिंह भैया एवं आगरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष बाबू परमार के प्रयास रंग ला रहे हैं। एक कैंपस एक बार के लिए आज आगरा बार एसोसिएशन के सदस्यों ने मतदान किया। आने वाले दिनों में दूसरी बार एसोसिएशनों के सदस्य मतदान करेंगे। मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही पता चलेगा कि एक कैंपस एक बार पर अधिवक्ताओं का क्या मत है।

Jan 13, 2025 - 21:48
 0
एक कैंपस एक बार के लिए आगरा बार के सदस्यों ने की वोटिंग

-आने वाले दिनों में अन्य बार एसोसिएशन के सदस्य करेंगे मतदान

-यूपी बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष प्रवीन कुमार सिंह ने सबसे पहले शुरू की थी यह मुहिम

-वर्तमान में एक दर्जन से ज्यादा बार एसोसिएशन दीवानी में अस्तित्व में हैं

दीवानी कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं की एकजुटता के प्रयास पीएम मोदी के एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे और सीएम योगी के बंटेंगे तो कटेंगे नारे की तर्ज पर हो रहे हैं। दीवानी परिसर में सक्रिय एक दर्जन से ज्यादा अधिवक्ता बार एसोशियेशनों को एक ही बार के अधीन लाने के प्रयास हो रहे हैं। इसी क्रम में सबसे पहले आगरा बार एसोसिएशन ने अपने सदस्यों से मतदान कराया। मतदान प्रक्रिया के तहत यस और नो बोलकर अपना मत देना था।

बैठक में हंगामा हो गया था

एक कैंपस एक बार की मुहिम के तहत विगत दिवस आगरा बार एसोसिएशन के सभागार में एक बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में कुछ अधिवक्ताओं ने एक कैम्पस एक बार का विरोध किया और बैठक में हंगामा खड़ा हो गया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष बाबू परमार ने इसी बैठक में एक कैंपस एक बार के मुद्दे पर 13 जनवरी को मतदान कराने की घोषणा की थी।

फोर्स की मौजूदगी में हुआ मतदान

यह आशंका बनी हुई थी कि मतदान के दौरान भी हंगामे की स्थिति बन सकती है, इसलिए बार अध्यक्ष ने पुलिस अधिकारियों से फोर्स उपलब्ध कराने की मांग की थी। आज नियत समय पर पुलिस एवं एसएसएफ की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के मध्य आगरा बार एसोशियेशन के सदस्यों ने ही मतदान किया।

बार के अध्यक्ष सुभाष बाबू परमार एवं सचिव विनोद शुक्ला भी मतदान करने वालों में शामिल थे। पक्ष एवं विपक्ष में मतदान हेतु यस एवं नो का प्रावधान रखा गया था। आगरा बार एसोसियेशन के सदस्यों ने शांतिपूर्वक तरीके से मतदान कर इस मुहिम में अपनी सहभागिता दर्शा दी है। अब आने वाले दिनों में अन्य बार एसोसिएशनों की ओर से अपने सदस्यों से मतदान कराया जाएगा।

इसलिए चाहते हैं एक बार

दीवानी कचहरी में प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ताओं के बीच एक कैंपस एक बार की मुहिम इसलिए चलाई जा रही है कि कई बार सक्रिय होने के कारण अधिवक्ताओं से जुड़ी समस्याओं का प्रभावी निराकरण नहीं हो पाता। तर्क दिया जा रहा है कि कलेक्ट्रेट, कमिश्नरी, टैक्सेशन एवं जनपद की विभिन्न तहसीलों में एक कैंपस एक बार होने के कारण वहां की अधिवक्ता बार एसोशियेशन अपनी समस्यायों के निराकरण के लिए न्यायिक, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पुरजोर तरीके से पैरोकारी कर पाते हैं और समस्याओं का समाधान निकलता है।

12 बार, सबकी अपनी ढपली अपना राग

इसके उलट जनपद न्यायालय (दीवानी परिसर) में अधिवक्ता बार एसोशियेशनों की भरमार है। वर्तमान में जनपद न्यायालय में एक दर्जन से ज्यादा बार एसोसियेशन हैं। सबसे पुरानी आगरा बार एसोसिएशन है। ग्रेटर आगरा बार एसोसियेशन, बार एसोशियेशन आगरा, जनमंच, अम्बेडकर बार, जनपद बार, जिला बार, युनाइटेड बार, अधिवक्ता सहयोग समिति, महाराणा प्रताप बार, राजीव गांधी बार, अधिवक्ता हेल्प एसोसियेशन, एवं एडवोकेट वेलफेयर एसोसियेशन आदि अस्तित्व में हैं। सबका अपनी ढपली अपना राग है।

आगरा बार में ही हैं सारी सुविधाएं

सबसे पुरानी आगरा बार एसोशियेशन का गौरवशाली इतिहास है। यही एकमात्र बार एसोशियेशन है, जिसके पास अपना बार हॊल, लाइबेरी, अधिवक्ताओं के बैठने हेतु अनेकों चैंबर, लॉन, प्याऊ, पार्किंग, कैंटीन, फोटोस्टेट मशीन एवं जनरेटर जैसी सुविधा उपलब्ध है। हाईकोर्ट खंडपीठ आंदोलन हो या कोई और आयोजन, समस्त बार एसोसिएशनों को आगरा बार के हॊल का ही सहारा रहता है।

इसीलिए बनीं दूसरी बार एसोसिएशन

कई बार ऐसोसिएशनों के अस्तित्व में आने की एक वजह आगरा बार एसोशियेशन की भी हरेक अधिवक्ता को सदस्य नहीँ बनाने की पॊलिसी भी रही। वर्चस्व की खातिर धीरे-धीरे कई अन्य बार एसोसिएशन बन गईं। 

पीके सिंह का सुझाव नहीं माना था आगरा बार ने

एक कैंपस एक बार जो मुहिम इन दिनों आगरा बार के अध्यक्ष सुभाष बाबू परमार और ग्रेटर बार के पूर्व अध्यक्ष दुर्गविजय सिंह भैया ने शुरू की हुई है, यह सबसे पहले उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष प्रवीन कुमार सिंह ने वर्षों पहले शुरू की थी। तब उन्होंने आगरा बार एसोशियेशन से आग्रह किया था कि वह अधिवक्ताओं को ज्यादा से ज्यादा सदस्यता प्रदान करें। आगरा बार एसोशियेशन के इंकार करने पर प्रवीन कुमार सिंह ने आगरा बार एसोशियेशन की सदस्यता से इस्तीफा देकर अपने संयोजक्तत्व में ग्रेटर आगरा बार एसोशियेशन का गठन किया था।

जब सबसे ज्यादा सदस्यों वाली बार थी आगरा ग्रेटर

इसके बाद ग्रेटर आगरा बार एसोसिएशन सर्वाधिक सदस्यों वाली बार एसोशियेशन के रूप में उभरकर सामने आई। प्रवीन कुमार सिंह के अस्वस्थ होने के कारण ग्रेटर बार भी पहले जैसी नहीं रही। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की सदस्य दरवेश ने भी आगरा बार एसोसिएशन के विरोध में आगरा अधिवक्ता बार एसोसिएशन का गठन किया। दरवेश की हत्या कर दिये जाने के कारण इस बार का भी प्रभाव कम हो गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor