जन्म शताब्दी पर मोहम्मद रफी को सुरमयी श्रद्धांजलि देंगे आगरा के कलाकार  

आगरा। आगरा कल्चरल एसोसिएशन द्वारा आयोजित मशहूर गायक स्व. मोहम्मद रफी की जन्म शताब्दी के अवसर पर तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे... नामक एक भव्य संगीत संध्या का आयोजन 21 दिसंबर को शाम 3:30 बजे से खंदारी स्थित यूनिवर्सिटी कैंपस के जेपी सभागर में किया जाएगा।

Dec 19, 2024 - 20:35
 0
जन्म शताब्दी पर मोहम्मद रफी को सुरमयी श्रद्धांजलि देंगे आगरा के कलाकार   

-21 दिसंबर को यूनिवर्सिटी के जेपी सभागार में सायं साढ़े चार बजे से होगी संगीत संध्या

 

इस संगीत संध्या के मुख्य अतिथि उद्योगपति एवं समाजसेवी पूरन डावर, विशिष्ट अतिथि विजेंद्र रायजादा एवम दिल्ली के देवेंद्र गांधी होंगे। कार्यक्रम के  संयोजक वरिष्ठ कलाकार हरीश आहूजा ने बताया कि रफी साहब की 100वीं जयंती पर उनको आगरा के बेहतरीन कलाकार उनके शानदार गीतों को गाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

 

कार्यक्रम का संगीत निर्देशन अध्यक्ष सुभाष सक्सेना एवम संचालन महासचिव आरपी सक्सेना द्वारा किया जाएगा। समन्वयक संस्था के चेयरमैन धन्वन्तरि पाराशर ने बताया कि वालीबुड के बेहतरीन कलाकार शोमैन राज कपूर साहब की भी जन्म शताब्दी है, समारोह में उन्हें भी श्रद्धांजलि दी जाएगी।

 

कार्यक्रम में मरहूम तबला बादक उस्ताद पद्म भूषण जाकिर हुसैन को भी श्रद्धांजलि दी जायेगी। कलाकारों में डॉ मंजरी शुक्ला, श्रीकांत, प्रिंस सोलंकी, राजू सक्सेना, अरुण साहू, शिवकुमार शर्मा, सीमा रानी, देवेश अग्रवाल, डॉ विकास जैन, सचिंद्र कुमार, विशाल रायजादा, रत्नम रायजादा, रजत गोयल, तरंग, आरोही श्रीवास्तव एवम संगत कलाकारों में मुकेश शुक्ला, पंकज भाई, कयूम भाई आदि रहेंगे।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor