आगरा, मथुरा और इटावा को मिलाकर पंचनदा पर्यटन सर्किट बनाने की तैयारी 

आगरा। मथुरा, वृंदावन, आगरा और इटावा को मिलकर पंचानंदा पर्यटन सर्किट बनाने को शासन स्तर पर कार्य योजना तैयार की जा रही है। संबंधित मंत्रालय से अनुमति मिलने के बाद यमुना नदी में क्रूज या स्टीमर के माध्यम से मथुरा-वृंदावन से आगरा, बटेश्वर होते हुए पंचनदा तक, जहां पांच नदियों का संगम हुआ है, विकसित किया जाएगा। यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने पत्रकारों को दी।

Jan 6, 2025 - 21:30
Jan 6, 2025 - 21:34
 0
आगरा, मथुरा और इटावा को मिलाकर पंचनदा पर्यटन सर्किट बनाने की तैयारी 

उन्होंने बताया कि ईको टूरिज़्म डेस्टिनेशन के रूप में रपड़ी और बटेश्वर को विकसित किया जा रहा है। प्रदेश और केंद्र सरकार के संयुक्त प्रयास से कई योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए विभाग द्वारा गंभीरता से प्रयास किया जा रहा है। 

इससे पूर्व प्रभारी मंत्त्री जयवीर सिंह ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों संग नवीन सर्किट हाउस सभागार में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान उनके निशाने पर कई विभागों के अधिकारी रहे। उन्होंने अधिकारियों की जमकर लताड़ लगाई। जनप्रतिनिधियों द्वारा निराश्रित गौवंश की समस्या को संज्ञान में लाने पर बैठक में  मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद में 10 नवीन वृहद गौ संरक्षण केंद्रों के निर्माण के प्रस्ताव को स्वीकृति मिल गई थी, जिसमें निर्माण कार्य प्रगति पर है। प्रभारी मंत्री ने जल्द निर्माण पूर्ण कर निराश्रित गौवंश का संरक्षण करने के निर्देश दिए।

प्रभारी मंत्री ने छावनी क्षेत्र में सभी काशीराम आवास योजना में अपात्रों से आवासों को खाली कराने तथा वास्तविक पात्र लाभार्थियों को आवंटन कर आगामी बैठक में रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा पंचायत भवनों के पूर्ण होने पर भी उनके संचालन न होने की समस्या से अवगत कराया गया। प्रभारी मंत्री ने ऐसे सभी पंचायत भवनों को, जो पूर्ण हैं, चिह्नित कर उनका लोकार्पण कराने तथा संचालन के डीपीआरओ को कड़े निर्देश दिए। 

विद्युत विभाग के अधिकारी निशाने पर 

बैठक में विद्युत विभाग की समीक्षा की गई। जनप्रतिनिधियों द्वारा टॉरेंट व डीवीवीएनएल द्वारा कम बकाया वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने तथा बड़े बकायेदारों के साथ शिथिलता बरतने की शिकायत की गई। साथ ही प्रभारी मंत्री को बताया कि एक घर में 02 कनेक्शन होने पर उनमें एक पर विद्युत बिल बकाया होने पर दोनों के कनेक्शन काटने, स्थानीय विद्युत संविदाकर्मियों के कार्य क्षेत्र बदलने की बात रखी। प्रभारी मंत्री सिंह ने जिलाधिकारी को सभी संविदाकर्मियों के फीडर बदलनेके निर्देश दिए। उन्होंने टॉरेंट तथा डीवीवीएनएल से कनेक्शन काटने के अभियान को तत्काल रोक कर जनप्रतिनिधियों, उपभोक्ताओं तथा टॉरेंट व डीवीवीएनएल के साथ बृहद स्तर पर कैंप आयोजित कर सभी प्रकरणों का समाधान करने को कहा। साथ ही कैंपों का प्रचार प्रसार कराने के निर्देश दिए। बैठक में एमडी डीवीवीएनएल द्वारा महत्वपूर्ण बैठकों में उपस्थित न होने पर जनप्रतिनिधियों द्वारा अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज कराई गई।

बाह का पोस्टमार्टम हाउस कल शुरू होगा 

बैठक में आगरा पोस्टमार्टम हाउस में डॉक्टरों की समय से अनुपलब्धता, बाह में नवनिर्मित पोस्टमार्टम तथा नवीन एक्सरे मशीन की खरीद के बाद भी सुचारू संचालन न होने के प्रकरण पर प्रभारी मंत्री द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आगरा पोस्टमार्टम हाउस पर साप्ताहिक डॉक्टरों का पैनल बना कर शिफ्टवार ड्यूटी लगाने तथा कल तक बाह में एक्सरे मशीन व पोस्टमार्टम हाउस में डॉक्टरों तथा स्वीपर नियुक्त कर संचालित करने  के कड़े निर्देश दिए। 

बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा फौजदारी मुकदमों में डॉक्टरों द्वारा गलत मेडिकल रिपोर्ट बनाकर देने की शिकायत पर पर्यटन मंत्री ने शिकायत मिलने पर री-मेडिकल  कराने तथा रिपोर्ट में विभिन्नता मिलने पर संबंधित के विरुद्ध गलत रिपोर्ट लगाने हेतु न्यायहित में कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

खुदाई के बाद सड़क न बनाने पर फटकार 

बैठक में जल निगम की ग्रामीण तथा शहरी विभाग की समीक्षा पर बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में पाइप लाइन डालने हेतु सड़क, रास्तों को संबंधित कार्यदाई संस्था द्वारा तोड़ दिया गया है, लेकिन उचित गुणवत्तापूर्ण मरम्मत, रीस्टोर का कार्य  नहीं किया जा रहा है। इस पर प्रभारी मंत्री ने संबंधित को कड़ी फटकार लगाई। 

ये रहे मौजूद 

बैठक में कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य, सांसद राजकुमार चाहर, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया, महापौर हेमलता दिवाकर, विधायक छोटेलाल वर्मा, चौ. बाबूलाल, रानी पक्षालिका सिंह, डॉ जीएस धर्मेश, भगवान सिंह कुशवाह, एमएलसी विजय शिवहरे, पुलिस कमिश्नर जे रविन्द्र गौड़, जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी, मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, अपर पुलिस कमिश्नर संजीव त्यागी, सीएमओ डॉ अरुण श्रीवास्तव सहित सभी विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow