सपा के न रहने से अघाड़ी को होगा महाराष्ट्र में नुकसान

मुंबई। समाजवादी पार्टी (सपा) महाराष्ट्र में पांच सीटों पर चुनाव लड़ने पर अड़ गई है। सपा के नेता अखिलेश यादव ने महाविकास आघाड़ी को चेतावनी भी दे दी है कि अगर उन्हें आगामी चुनावों में पांच सीटें नहीं मिलीं, तो उनकी पार्टी अकेले दम पर 25 से 30 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वैसे महाविकास अघाड़ी उन्हें केवल दो सीटें देने को तैयार है। इस खींचतान के बीच सपा के प्रदेश अध्यक्ष अबु आसिम आजमी ने कहा है कि वे अब और इंतजार नहीं कर सकते।

Oct 28, 2024 - 14:03
 0  11
सपा के न रहने से अघाड़ी को होगा महाराष्ट्र में नुकसान

महाराष्ट्र में अगर अखिलेश यादव नाराज होते हैं और एमवीए गठबंधन से अलग होकर चुनाव लड़ते हैं तो गठबंधन को बड़ा नुकसान होगा। जिन लगभग 30 सीटों पर अखिलेश यादव के प्रत्याशी चुनाव लड़ेगें उनमें वह भले ही न जीत पाएं लेकिन वोट कटवा बन जाएंगे। महायुति का अपना वोट बैंक है, जो नहीं बंटेगा। समाजवादी पार्टी शरद पवार की पार्टी एनसीपी और कांग्रेस के वोटर्स को ही काटेगी। ऐसे में फायदा महायुति को होगा।

दूसरी ओर अघाड़ी में शामिल कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव गुट) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) के बीच सीटों का बंटवारा अभी तक तय नहीं हो पाया है। इस बीच सपा के इस ऐलान से एमवीए की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि पहले हम गठबंधन में रहने की कोशिश करेंगे। लेकिन अगर महाविकास अघाड़ी हमें गठबंधन में नहीं रखेंगे, तो हम उन सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, जहां हमें वोट मिलेंगे या हमारा संगठन वहां काम कर रहा है। हम उन सीटों पर चुनाव लड़ेंगे जो गठबंधन को नुकसान नहीं पहुंचाएंगी लेकिन, राजनीति में त्याग के लिए कोई जगह नहीं है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (सपा) को बड़ा झटका लगा। इंडिया गठबंधन में शामिल सपा ने तीन सीटों पर दावा ठोका था, लेकिन कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) ने उन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। इससे नाराज सपा नेता अबू आसिम आजमी ने कहा कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र में सेक्युलर वोटों का बंटवारा नहीं चाहती है और अब भी महाविकास अघाड़ी के जवाब का इंतजार कर रही है।
यह पूरा मामला तब सामने आया जब कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) ने सपा की मांग वाली तीन सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। इससे नाराज सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी पार्टी पहले गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने की कोशिश करेगी, लेकिन अगर गठबंधन साथ नहीं रखना चाहता तो सपा उन सीटों पर चुनाव लड़ेगी जहां उसका संगठन मजबूत है और जहां से गठबंधन को नुकसान न हो। उन्होंने यह भी कहा कि "राजनीति में त्याग की कोई जगह नहीं है।
अबू आजमी ने कांग्रेस पर अतीत में उनकी पार्टी को धोखादेने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बातचीत को लंबा खींचती है और फिर दावा करती है कि विचार-विमर्श चल रहा है। आजमी ने कहा कि सपा ने भायकला और वर्सोवा सीट पर दावा किया है। सपा पहले ही पांच सीट पर उम्मीदवार उतार चुकी है तथा सात और सीट की मांग कर रही है।
सपा नेता ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उसके राज्य के नेता एमवीए के अन्य दलों के साथ सीट बंटवारे के मुद्दे पर पार्टी के शीर्ष नेताओं से मिलने के लिए बार-बार दिल्ली जा रहे हैं। आजमी ने कहा, 'मैं भीख मांगने वालों में से नहीं हूं। अगर मेरी सीट पर कोई फैसला नहीं होता है तो मेरे ए और बी फॉर्म तैयार हैं।' ए और बी फॉर्म किसी पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवारों को दिए जाने वाले नामांकन दस्तावेज हैं।
महाराष्ट्र में अल्पसंख्यक वोटों और सत्ता विरोधी लहर को देखते अखिलेश यादव ने जलगांव और अमरावती की रावेर सीट मांगी थीं। इन दोनों के अलावा सपा मानखुर्द शिवाजी नगर, वर्सोवा और अणुशक्ति नगर (मुंबई उपनगरीय जिला), मुंबई की भायखला सीट, भिवंडी पूर्व और भिवंडी पश्चिम, नासिक की मालेगांव सेंट्रल, औरंगाबाद पूर्व, वाशिम की करंजा और धुले की सीटें मांग रही थी। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 में सपा सात सीटों पर चुनाव लड़ी थी। इनमें से वह दो सीटें मानखुर्द शिवाजी नगर और भिवंडी पूर्व सीट जीती थीं। मालेगांव सेंट्रल सीट और धुले सिटी सीट असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने जीती थीं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow