शेख हसीना के बाद अब खालिदा छोड़ रही हैं बांग्लादेश

ढाका। बांग्लादेश की बीएनपी पार्टी की अध्यक्ष खालिदा जिया देश छोड़कर लंदन जा रही हैं। उन्होंने ये फैसला तब लिया है जब 'जिया अनाथालय ट्रस्ट केस' में बुधवार (8 जनवरी) को बांग्लादेश की सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाने वाली है। हालांकि खालिदा जिया ने बताया है कि वह लंदन इलाज के लिए जा रहीं हैं। लेकिन साफ है कि वह छोड़ कर ही जा रही हैं। लंदन होते हुए वह अमेरिका जाने वाली हैं।

Jan 7, 2025 - 23:04
 0
शेख हसीना के बाद अब खालिदा छोड़ रही हैं बांग्लादेश

खालिदा जिया अपने गुलशन आवास से हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए रवाना हुईं। अमेरिका जाने से पहले बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उनके गुलशन निवास से हवाई अड्डे की ओर सड़क पर इकट्ठा हुए। आज दोपहर से ही पार्टी के समर्थक ढाका की सड़कों पर जुटने लगे। खालिदा जिया रात करीब 10 बजे एयर एंबुलेंस से लंदन के लिए रवाना हो रही हैं। वह जिस एयर एंबुलेंस से अमेरिका जा रही हैं उसे कतर के अमीर ने भेजा है।

खालिदा जिया के देश छोड़ने के साथ ही बांग्लादेश की राजनीति में खालीपन आ जाएगा क्योंकि इससे पहले अगस्त 2024 में अवामी पार्टी की नेता और तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को भी हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच देश छोड़ना पड़ा था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow