तीन तलाक बोल कर की पत्नी व पुत्रियों से मारपीट
आगरा। पक्की सराय ताजगंज निवासी एक मुस्लिम महिला ने अपने पति पर उसके व उसके बच्चों के साथ मारपीट करने तथा तीन तलाक बोलकर उसे तलाक देने का आरोप लगाया है। महिला ने अपने पति, जेठ व ससुरालीजनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
थाना लोहामंडी के मोतीकुंज निवासी शाहीन पत्नी कामिल ने आरोप लगाया है कि उसका विवाह आलमगंज सैयदपाड़ा निवासी कामिल पुत्र मकसूद से 2002 में होटल रतनदीप में हुआ था। विवाह में लगभग 30 लाख खर्च हुए थे। पर्याप्त दान दहेज दिया गया।
ससुरालीजन दहेज से संतुष्ट नहीं थे. इस कारण उसका पति कामिल, जेठ बंटू व देवर मुन्ना, गुफरान व फैजान उसके साथ आए दिन मारपीट करने लगे।
कुछ दिन बाद पता चला कि उसके पति कामिल के किसी अन्य महिला से भी संबंध हैं। विरोध करने पर पति ने मारापीटा तथा जेठ ने भी उससे अवैध संबंध बनाने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की जाने लगी।
इससे आजिज आकर प्रार्थिया के पिता ने उसे मोतीकुंज में मकान दिलाया किंतु पति कामिल ने धोखाधड़ी से वह मकान भी अपने नाम करा लिया तथा पुनः उसके व उसकी पुत्रियों के साथ मारपीट करने लगा।
21 अगस्त को रात 11 बजे जेठ बंटू, देवर फैजान, गुरफान, मुन्ना, पति कामिल के साथ धारधार हथियार लेकर घर में आ गए और प्रार्थिया पर हमला कर दिया। बेटियों को गिराकर मारा तथा तीन बार तलाक कह कर तलाक देने की कहने लगा।
पड़ोस के लोगों के आने पर सभी हमलावर भाग निकले।
What's Your Reaction?