दो और मिले, क्षेत्र बजाजा के पास अब दस ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
आगरा। श्री क्षेत्र बजाजा कमेटी का सेवा दायरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। घर पर मरीज को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की दिशा में सिलेंडर के साथ ही कमेटी अब कंसंट्रेटर भी उपलब्ध करा रही है। अभी क्षेत्र बजाजा पर आठ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर हैं, पर हाल ही में दो कंसंट्रेटर और कमेटी को मिले हैं।
श्री क्षेत्र बजाजा कमेटी को जरूरतमंदों की सेवार्थ 10 लीटर के दो आक्सीजन कंसंट्रेटर दान में मिले है। एक कंसंट्रेटर इनर व्हील क्लब आगरा रायल तथा दूसरा समाजसेवी धीरज कुमार हसनी ने अपनी मां की समृति में भेंट किया है। एमजी रोड स्थित बजाजा सेवा सदन पर ये कंसंट्रेटर क्लब की मंडलायुक्त नीतू सिंह ढाकरे तथा धीरज हसनी ने कमेटी के पदाधिकारियों को भेंट किए।
इस मौके पर राजकुमार हसनी, क्लब की अध्यक्षा सोनिया माथुर ,रूपाली जैन,बजाजा कमेटी के अध्यक्ष अनिल जिंदल, महासचिव राजीव अग्रवाल, उपाध्यक्ष विशनू गर्ग, प्रशान्त गुप्ता,शिवकुमार गुप्ता,राकेश कुमार अग्रवाल, विपिन जिंदल, रेश्मा गुप्ता, अर्चना गुप्ता, अनीता सिंह,रजनी,विमलेश आदि मौजूद रहे।
कमेटी के पास 5 लीटर वाले 8 कंसंट्रेटर थे।अब यह दो मिलने से संख्या 10 हो गई है। घर पर रह रहे मरीजों को कमेटी कंसंट्रेटर सेवा 20000 रुपए रिफंडेवल सुरक्षा राशि पर 15 दिन के लिए निशुल्क प्रदान करती है।
What's Your Reaction?