गौ सेवा के बाद कल लगाएंगे गिरिराज जी से अरदास
आगरा। गौ संवर्धन, संरक्षण ही सही मायने में गिरिराज जी की सेवा का एकमात्र सूत्र है। इसी एक सूत्रवाक्य को ध्येय बनाते हुए श्रीगिरिराज जी सेवक मंडल (परिवार) ने गौ पूजन कर 16 वें गिर्राज जी महोत्सव का शुभारंभ किया। वाटरवर्क्स स्थित गौशाला में श्रीगिरिराज जी सेवक मंडल (परिवार) द्वारा गौ पूजन, संकीर्तन एवं अन्नकूट प्रसादी का आयोजन किया गया। 11 कुंतल से अधिक सब्जी, चने की दाल एवं गुड़ का भोग गौ माता को लगाया गया।
-गिरिराज जी सेवक मंडल ने किया गिर्राज जी महोत्सव का शुभारंभ
सर्वप्रथम सभी सदस्यों ने गौ माता को साड़ी उढ़ाकर बछड़े सहित पूजन किया। साथ− साथ गौशाला परिसर में गूंजता हरिनाम संकीर्तन और अन्नकूट की प्रसादी की सुगंध गौकुल जैसा आनंद दे रही थी।
संस्था के चरण सेवक अजय गोयल, मनोज कुमार गर्ग, श्याम सुंदर माहेश्वरी, पवन कमार अग्रवाल, मनीष गोयल और नीरज अग्रवाल ने बताया कि संस्था लगातार 15 वर्ष से गोवर्धन में परिक्रमा एवं छप्पन भोग का आयोजन करती आ रही है। गौ माता से आशीर्वाद लेकर सोमवार 18 नवंबर से आयोजन की तैयारियों की विधिवत शुरुआत हो जाएगी।
18 नवंबर को गोवर्धन जाकर गिर्राज जी महाराज से आयोजन की सफलता की अरदास लगाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके बाद 18 दिसंबर को आमंत्रण यात्रा, 19 दिसंबर को मेहंदी, 22 दिसंबर को गोवर्धन महाराज की परिक्रमा होगी और 23 दिसंबर को छप्पन भोग लगेंगे।
गौ पूजन के अवसर पर डीजीसी क्राइम बसंत गुप्ता, नितिन अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, आरएस गुप्ता, योगेश बंसल, बृजमोहन रैपुरिया, मनीष अग्रवाल, सुबोध यादव, अभिषेक अग्रवाल, नवल किशोर , अंकुश मित्तल, मुनेश अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, सचिन गुप्ता, अजय शिवहरे, वीरेंद्र अग्रवाल, राकेश गर्ग, सुभाष अग्रवाल, कृष्ण मुरारी अग्रवाल, सीमा गोयल, स्वीटी गर्ग, उर्मिला माहेश्वरी, आरती, कल्पना, नीलू जैन, संध्या वर्मा, मीना अग्रवाल आदि चरण सेवक उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?