अधिवक्ताओं ने दीवानी में पुतला फूंककर गृहमंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगा  

आगरा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर संसद में डॊ. भीमराव आंबेडकर का अपमान का आरोप लगाते हुए आज कांग्रेस समर्थक अधिवक्ताओं ने गृह मंत्री का पुतला फूंका। पुतले के साथ दीवानी कचहरी में प्रदर्शन करते हुए जुलूस भी निकाला गया। गृहमंत्री को बर्खास्त करो, आंबेडकर का अपमान करने वाले गृहमंत्री मुर्दाबाद, अमित शाह इस्तीफा दो आदि नारे भी लगाए। 

Dec 19, 2024 - 17:16
 0
अधिवक्ताओं ने दीवानी में पुतला फूंककर गृहमंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगा   
दीवानी परिसर में गृह मंत्री अमित शाह का पुतला जलाते अधिवक्ता।  

पुतला दहन के बाद कांग्रेस नेता एवं अधिवक्ता आरएस मौर्य ने कहा कि गृहमंत्री ने डॉ. भीमराव आंबेडकर का अपमान कर पूरे देश के जन-जन का अपमान किया है, जिसको देश की जनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। अगर  प्रधानमंत्री मोदी में जरा भी नैतिकता है तो वह अमित शाह को केंद्रीय मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें, अन्यथा अधिवक्ता एवं कांग्रेसजन सड़कों पर उतरकर अमित शाह के इस्तीफे की मांग करेंगे।

 

राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा एडवोकेट ने कहा कि अमित शाह का बयान भारतीय जनता पार्टी के अंदर डॉ. भीमराव आंबेडकर के प्रति विद्वेष की भावना का प्रतीक है। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के अंदर संविधान और डॉक्टर अंबेडकर के प्रति द्वेष है और वह  पार्लियामेंट में अमित शाह के मुंह से निकला है। देश की जनता डॉक्टर अंबेडकर के अपमान को किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं करेगी। शर्मा ने शाह के इस्तीके की मांग करते हुए कहा कि कांग्रेसजन बाबा साहब के सम्मान के लिए किसी भी आंदोलन के लिए तैयार हैं।

 

वरिष्ठ अधिवक्ता हृदयेश कुमार यादव ने कहा कि डॉक्टर भीमराव आंबेडकर का अपमान कर गृहमंत्री ने जो पाप किया है, उसे सारा देश किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। सूरजभान भारती ने भी इस अवसर पर रोष व्यक्त करते हुए अमित शाह के इस्तीके की मांग की। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता उमेश जोशी ने किया। जुलूस, प्रदर्शन एवं पुतला दहन में प्रमोद कुमार कुश, सुरेशचंद, चंद्रपाल सिंह, सुनहरी लाल, अमर प्रताप सिंह, चौधरी धर्म सिंह, महेंद्र सिंह, ओंकार सिंह,  बीएस फौजदार, आनंद प्रकाश, जयंत कुमार, मानिक चंद, प्रताप सिंह, आमिर खान अधिवक्ताओं एवं कांग्रेसजनों ने भाग लिया।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor