सिविल एंक्लेव शिलान्यास को प्रशासनिक हलचल बढ़ी, कमिश्नर ने किया निरीक्षण

आगरा। खेरिया एयरपोर्ट के नये सिविल एंक्लेव के शिलान्यास को लेकर प्रशासनिक हलचल भी तेज हो गई है, इससे लगता है कि पीएम का कार्यक्रम तय हो चुका है। हालांकि पूर्व में भी पीएम द्वारा शिलान्यास की तिथि घोषित हुई थी।

Oct 14, 2024 - 20:59
 0  132
सिविल एंक्लेव शिलान्यास को प्रशासनिक हलचल बढ़ी, कमिश्नर ने किया निरीक्षण
खेरिया एयरपोर्ट के सिविल एन्क्लेव के संभावित शिलान्यास समारोह के लिए सोमवार को स्थल निरीक्षण में अधिकारियों को निर्देश देतीं मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी।


आगामी 20 अक्टूबर को आगरा खेरिया एयरपोर्ट के नये सिविल एन्कलेव का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। शिलान्यास समारोह की तैयारियों में जिला प्रशासन और एयरपोर्ट ऑथरिटी के अधिकारी जुट गए हैं। 

तैयारियों की समीक्षा करने आज मण्डलायुक्त श्रितु माहेश्वरी ने स्थल का निरीक्षण किया। साथ में जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी, एयरपोर्ट निदेशक योगेन्द्र सिंह तोमर, एडीएम प्रोटोकाल प्रशान्त तिवारी, एडीएम वित्त शुभांगी शुक्ला एवं पीडब्लूडी और वन विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। 

मण्डलायुक्त ने निर्माणाधीन सिविल एन्कलेव की कार्य प्रगति की जानकारी ली। उन्हें बताया गया कि वाहन पार्किंग, टैक्सी ट्रैक एवं विमान पार्किंग का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। जल्द ही रनवे विस्तार का कार्य भी शुरू किया जायेगा। मंडलायुक्त ने वहां से गुजर रही हाईटेंशन लाइन और पेड़ों को शिफ्ट करने के लिए स्वीकृति लेने को आवश्यक प्रक्रियाएं जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। 

मंडलायुक्त ने शिलान्यास सामारोह स्थल पर बनाये जाने वाले मंच, जनप्रतिनिधियों एवं लोगों के बैठने की व्यवस्था, टैंट, साउण्ड, लाईट, पानी इत्यादि की सुदृढ़ व्यवस्था करने के संबंधित विभागों को निर्देश दिए। 

उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियन्ता को खेरिया मोड़ चौराहा से नये सिविल एन्कलेव तक सड़क पर जगह - जगह हो रहे गढ्ढे और टूटे डिवाइडर को तत्काल सही कराने को कहा। साथ ही आगामी कार्ययोजना में इस रोड़ को मॉडल रोड के रूप में बनाने हेतु प्रोजेक्ट तैयार के निर्देश दिए। वहीं मार्ग में फैली गंदगी पर भी नाराजगी व्यक्त की और समुचित सफाई किए जाने के निर्देश दिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor