एडीए वीसी का पारा हाई, अभियंताओं की ली जमकर क्लास

आगरा। विकास कार्यों में शिथिलता देख एडीए वीसी का पारा चढ़ गया। उन्होंने अधीनस्थों के पेच कसते हुए कहा कि समयसीमा में कार्य कराएँ, अन्यथा कार्रवाई को तैयार रहें। उन्होंने प्रवर्तन इकाई की कार्यप्रणाली पर भी नाराज़गी जताई।

Sep 21, 2024 - 20:48
 0  95
एडीए वीसी का पारा हाई, अभियंताओं की ली जमकर क्लास

एडीए के सभागार में वीसी ने अधिकारियों और अभियंताओं के साथ कार्यों की समीक्षा की। विद्युत यांत्रिक व सिविल कार्यों की समीक्षा में उन्होंने पाया की कार्यों की गति काफ़ी धीमी है। विद्युत इकाई के अभियंताओं को निर्देश दिए कि शहीद स्मारक, सुभाष पार्क और फतेहपुरसीकरी में फसाड लाइट और स्ट्रीट लाइट के कार्य को जल्द पूरा कराया जाए। साथ ही कहा कि शिल्पग्राम से ताज ईस्ट गेट तक पेड़ों पर फ़साड लाइटे लगाई जाएँ। 
वीसी ने रमाडा फ्लाइओवर के उद्यानीकरण, मेट्रो अंडरपास के सौंदर्यीकरण, सूरसदन ऑडिटोरियम के कार्यों, इनर रिंग रोड पर एंट्री गेट, डबल ट्री हिल्टन के पास मॉडल रोड, जोनल पार्क, ई.वी. चार्जिंग स्टेशन तथा ताज व्यू पॉइंट उद्यानीकरण  आदि की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त कार्य दी गई समयावधि के अंतर्गत शत-प्रतिशत गुणवत्तापूर्वक पूर्ण करा लिए जाएँ, अन्यथा संबंधित के विरुद्ध प्रतिकूल संज्ञान लिया जाएगा।
वीसी ने शमन संबंधित समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन प्रकरणों में सीलिंग की कार्रवाई हो चुकी है, उनको शमन प्रक्रिया में नियमानुसार लाया जाए। वार्डों में हो रहे अवैध निर्माणों को  सील/ध्वस्त की कार्रवाई में शिथिलता पर वीसी ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने निर्देश दिए कि ऐसे निर्माण जिनमें सील या ध्वस्तीकरण के आदेश हो चुके हैं, उनमें नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाए। साथ ही प्राधिकरण की ऐसी भूमि जिन पर अवैध कब्जा है, उन सभी प्रकरणों में संयुक्त टीम गठित कर कब्जा मुक्त कराने की कार्रवाई की जाए । समस्त सहायक व अवर अभियंता अपने-अपने वार्डों में निरंतर निरीक्षण करते रहें और अनाधिकृत निर्माण के विरुद्ध नियमानुसार प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
बैठक में एडीए सचिव, मुख्य अभियंता, अधिशासी अभियंता, समस्त संबंधित सहायक अभियंता, समस्त संबंधित अवर अभियंता आदि उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow