एडीए वीसी ने अचानक फ़तेहपुरसीकरी पहुंच पर्यटक सुविधाओं को परखा

आगरा। एडीए वीसी अरुन्मौली ने फ़तेहपुरसीकरी में बुलंद दरवाजा के निकट गोल्फ कार्ट के पिकअप पॉइंट पर पर्यटकों की सुविधा हेतु वाटर एटीएम लगाने और बैठने के लिए व्यवस्था करने के निर्देश अधीनस्थों को दिए हैं।

Oct 18, 2024 - 20:04
 0  82
एडीए वीसी ने अचानक फ़तेहपुरसीकरी पहुंच पर्यटक सुविधाओं को परखा
फतेहपुरसीकरी में शुक्रवार को पर्यटकों की सुविधाओं पर अधिकारियों से वार्ता करतीं एडीए वीसी।

उपाध्यक्ष ने आज फतेहपुरसीकरी स्मारक का स्थलीय  निरीक्षण कर ख़ामियों में सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने आगरा- जयपुर रोड पर बने आईलैंड पर जो फतेहपुर सीकरी की ओर जाने वाली सड़क पर लगाए जाने वाले स्कल्पचर्स हेतु साइट का चिन्हांकन कराया। 

फतेहपुर सीकरी पार्किंग में टीएफसी व वाटर एटीएम का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए गए कि टीएफसी को शीघ्र हस्तांतरित कर दिया जाए। स्थल पर स्थापित वाटर एटीएम के सुचारू रूप से संचालित करने को कहा। 

एडीए वीसी ने निर्माणाधीन शेड के कार्य का निरीक्षण किया तथा निर्देश दिए गए कि उक्त कार्य समय अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण कराया जाए। फतेहपुर सीकरी में संचालित गोल्फ कार्ट पर एडीए का लोगों लगाया जाए। पर्यटकों को बैठने हेतु सुव्यवस्थित व्यवस्था करने हेतु योजना तैयार कर उनके सामने प्रस्तुत की जाए। 

एडीए सचिव ने किया शास्त्रीपुरम हाइट्स का निरीक्षण

एडीए सचिव ने शास्त्रीपुरम हाईट्स का निरीक्षण किया। उन्होंने साफ-सफाई सही ढंग कराने और लाईट की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने साइट कार्यालय में शिकायत पुस्तिका रखने, लिफ्टों में बैकअप की व्यवस्था करने को कहा। की जाए। क्लब हाउस को शीघ्र खुलवाकर संचालित करने के निर्देश दिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor