एडीए वीसी ने संजय प्लेस सुधारने को दिया सात दिन का समय, चौपाटी के बाहर से खदेड़े जाएँगे दुकानदार

एडीए वीसी अवैध निर्माणों के ख़िलाफ़ प्रवर्तन अनुभाग की ढिलाईं से नाखुश हैं। उन्होंने अधीनस्थों को इस सप्ताह से तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

Sep 29, 2024 - 18:24
 0  36
एडीए वीसी ने संजय प्लेस  सुधारने को दिया सात दिन का समय, चौपाटी के बाहर से खदेड़े जाएँगे दुकानदार

आगरा। एडीए वीसी अवैध निर्माणों के ख़िलाफ़ प्रवर्तन अनुभाग की ढिलाईं से नाखुश हैं। उन्होंने अधीनस्थों को इस सप्ताह से तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही चेतावनी दी है यदि ढिलाई बरती तो अपने खिलाफ कार्रवाई को तैयार रहें। वीसी ने संजय प्लेस में दुकानों के आगे अवैध निर्माणों व छतों पर अवैध रूप से संचालित रुफटॉप और रेस्टोरेंट के खिलाफ सात दिन के अंदर कार्रवाई को कहा है।

एडीए सभागार में प्रवर्तन अनुभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान वीसी ने कहा कि जिन प्रकरणों में शमन किया जा सकता है, उन प्रकरणों को अगले सप्ताह तक प्रस्तुत किया जाए। ऐसे निर्माण जिनमें सील या ध्वस्तीकरण आदेश हो चुके हैं, उनमें नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाए। 

उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि पिछली बैठक में प्राधिकरण की ऐसी भूमि जिन पर अवैध कब्जा है, उन सभी प्रकरणों में संयुक्त टीम गठित कर कब्जा मुक्त कराने के आदेश दिए थे। परंतु अभी तक कोई संतोषजनक प्रगति नहीं है। उन्होंने प्राधिकरण की भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त कराने के भी निर्देश दिए। 

वीसी ने समस्त सहायक व अवर अभियंताओं को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने वार्डों में निरंतर निरीक्षण करते रहें और अनाधिकृत निर्माण के विरुद्ध नियमानुसार प्रभावी कार्रवाई करें। 

वीसी ने निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि आगरा चौपाटी व आई लव आगरा सेल्फी प्वाइंट में तैनात सुपरवाइजर व सुरक्षाकर्मियों की लापरवाही से चौपाटी के बाहर शाम से ही हॉकर्स दुकान लगा लेते हैं। जिससे लोग बाहर से ही खाने पीने का सामान लेकर कचरा वहीं फेंक देते हैं। जिसकी वजह से वहां गंदगी रहती है। वीसी ने निर्देशित किया कि तत्काल उन सभी हाकर्स व दुकानों को वहां से हटवाया जाए। उन्होंने वहाँ तैनात सुरक्षाकर्मियों को बदलकर अन्य सुरक्षाकर्मी लगाने के निर्देश दिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor