क्वालिटी देखने को एडीए वीसी ने सड़क खुदवाई, शहीद स्मारक के कार्य 20 तक पूरा करें

आगरा। निर्माणाधीन वायु विहार रोड का निरीक्षण करने पहुंची एडीए उपाध्यक्ष अरुन्मौली ने निर्माण की गुणवत्ता जांचने के सड़क को खुदवा कर देखा। साथ ही निर्देश दिए की सड़क का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद रोड को लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित करने की कार्रवाई की जाए। 

Dec 7, 2024 - 18:25
 0
क्वालिटी देखने को एडीए वीसी ने सड़क खुदवाई, शहीद स्मारक के कार्य 20 तक पूरा करें
सड़क की क्वालिटी देखने को खुदाई कराती एडीए वीसी।

एडीए वीसी आज शहर में प्राधिकरण द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करने निकलीं। वायु विहार रोड पहुंचकर उन्होंने कार्य की गुणवत्ता की जांच की। प्राधिकरण इस रोड को नये सिरे से बनवा रहा है। इसकी लंबाई करीब 3.5 किमी है। वीसी ने रोड बनाने को डाली गई डबल्यूएमएम की अपने सामने खुदाई करवाई, जो मानकों के अनुरूप 20 सेंटीमीटर पाई गई। उन्होंने निर्देश दिए कि उच्च गुणवत्ता के साथ सड़क निर्माण कार्य तय समय में पूर्ण कराया जाए।

शहीद स्मारक पर कार्य जल्द हों  पूरे 

वीसी ने शहीद स्मारक पर लाइट एण्ड साउंड एवं सौन्दर्यीकरण के कार्य के अन्तर्गत कराये जा रहे फसाड लाइट, वाटर बॉडी, फाउंटेन, पाथ-वे, फीचर बॉल इत्यादि गतिमान कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त लाइट व फाउंटेन इत्यादि को संचालित किया जाए तथा 20 दिसंबर  तक समस्त कार्य पूर्ण कर लिए जाएं, ताकि जल्द ही इसका लोकार्पण कराया जा सके। 

सुभाष पार्क में नाराज हुईं वीसी 

वीसी ने सुभाष पार्क के सौन्दर्यीकरण तथा उद्यानीकरण कार्य में जन सामान्य की सुविधा हेतु चिल्ड्रन पार्क, फूड कोर्ट, फुटपाथ, वाटर बॉडी, ओपन जिम, मियाबाकी वृक्षारोपण इत्यादि कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय पाथ-वे के पत्थर का कार्य चलता हुआ पाया गया तथा अन्य कार्यों की धीमी गति को देखते हुए नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अभियन्ताओं को निर्देश दिए कि  पहले एंट्री ब्लॉक में पेंटिंग, फाउंटेन, घास लगाने, लाइन इत्यादि कार्यों को उच्च गुणवत्ता के साथ अतिरिक्त मैनपावर लगाकर  पूर्ण कराया जाए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor