नई टाउनशिप को 26 किसानों से एडीए ने ख़रीदी जमीन
आगरा। शासन से 240 करोड़ रुपये मिलते ही एडीए ने नई टाउनशिप के लिए भूमि अधिग्रहण शुरू कर दिया है। आज 26 किसानों से प्राधिकरण ने बैनामे करा लिए हैं।
प्राधिकरण ग्वालियर रोड पर ककुआ- भाडई के बीच मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत नई टाउनशिप बनाने जा रहा है। इसकी डीपीआर तैयार हो चुकी है। टाउनशिप का निर्माण दो चरणों में होगा।
पहले चरण के लिए 70 हेक्टेयर जमीन की जरूरत है। एडीए 50 हेक्टेयर भूमि पहले ही अधिग्रहीत कर चुका है। शेष 20 हेक्टेयर भूमि की ख़रीद के लिए आज से दो दिवसीय विशेष शिविर लगाया गया।
आज 26 किसानों को 21.10 करोड़ रूपये का भुगतान कर उनसे प्राधिकरण के पक्ष में के 26 पंजीकृत बैनामें कराए। अभी तक इस आवासीय परियोजना में 132.4226 हेक्टेयर भूमि के सापेक्ष 55.5592 हेक्टेयर भूमि किसानों से आपसी सहमति से क्रय की जा चुकी है।
विकास प्राधिकरण द्वारा अब तक 291.03 करोड़ की धनराशि व्यय की जा चुकी है। उपाध्यक्ष अरुन्मौली ने किसानों से 15 अक्टूबर तक सम्पूर्ण भूमि क्रय करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
What's Your Reaction?