नई टाउनशिप के लिए एडीए ने 16 हेक्टेयर भूमि ख़रीद ली
आगरा। ग्वालियर रोड पर मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत ग्राम ककुआ-भांडई आवासीय परियोजना के लिए एडीए ने दो दिन के विशेष कैम्प में 43 किसानों से 16 हेक्टेयर से अधिक भूमि के बैनामे करा लिए हैं।
एडीए उपाध्यक्ष की मौजूदगी में दो दिन का विशेष कैम्प लगाया गया था। कैम्प में 16.5235 हेक्टेयर के बैनामे पंजीकृत कराए गए। जमीन ख़रीद के बदले एडीए ने 43 किसानों को 68.22 करोड़ रूपये का भुगतान किया।
अभी तक इस आवासीय परियोजना हेतु 132.4226 हेक्टेयर भूमि में से 68.0868 हेक्टेयर भूमि किसानों से आपसी सहमति से क्रय की जा चुकी है। विकास प्राधिकरण द्वारा अब तक 342.57 करोड़ की धनराशि व्यय की जा चुकी है।
उपाध्यक्ष ने किसानों से 15 अक्टूबर तक सम्पूर्ण भूमि क्रय करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
इससे पूर्व एडीए वीसी ने आज जूता मंडी का निरीक्षण किया। जूता दस्तकारों से वार्ता की। साथ ही उनकी समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित अभियंता को निर्देश दिए।
What's Your Reaction?