अटलपुरम हो सकता है एडीए की नई टाउनशिप का नाम, नाम सुझाने वालों को मिला पुरस्कार
आगरा। एडीए द्वारा ककुआ-भांडई पर बनाई जाने वाली टाउनशिप का नाम अटलपुरम होने की ज्यादा संभावना है। हालांकि अनन्थम और समृध्दि नाम भी सुझाए गये हैं। प्राधिकरण तीनों ही नाम शासन को स्वीकृति हेतु भेजेगा। तीनों में से किसी एक नाम पर शासन की मुहर लगते ही योजना के नाम की घोषणा की जाएगी।
प्राधिकरण ने योजना का नाम आम जनमानस से मंगाने के लिए एक प्रतियोगिता आयोजित की थी। जिसमें कई लोगों ने भाग लिया। प्राधिकरण उपाध्यक्ष द्वारा गठित कमेटी ने पांच प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तावित नामों का चयन किया।
पहले स्थान पर प्रवीन कुमार द्वारा प्रस्तावित अटलपुरम को रखा गया। हालांकि प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहीं सरिता राजपूत और तीसरे स्थान पर रहे हिमांशु मिश्रा ने भी अटलपुरम नाम ही सुझाया है। दूसरे स्थान पर रहे निखिल दुबे ने अनन्थम और तीसरे स्थान पर रहे भूपेन्द्र कुमार यादव ने समृध्दि नाम प्रस्तावित किया है।
आज नाम प्रस्तावित करने वाले पांचों विजयी प्रतिभागियों को मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने पुरस्कृत किया। मंडलायुक्त सभागार में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। विजेताओं को 25000 के चेक वितरित किए गए।
इस दौरान प्राधिकरण की उपाध्यक्ष, सचिव, चीफ इंजीनियर, अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
What's Your Reaction?