नगर आयुक्त की कोठी के पीछे बन रही अवैध कालोनी को एडीए ने किया ध्वस्त

आगरा। आगरा-मथुरा हाइवे पर स्थित नगर आयुक्त की कोठी के पीछे पुष्पांजलि रेजीडेंसी में अनाधिकृत भू विभाजन कर विकसित की जा रही कॉलोनी को आज प्राधिकरण के महाबली ने ध्वस्त कर दिया।

Mar 5, 2025 - 22:43
 0
नगर आयुक्त की कोठी के पीछे बन रही अवैध कालोनी को एडीए ने किया ध्वस्त

इसके अलावा प्रवर्तन दस्ते ने सिकंदरा के पास होटल केएन पैलेस की छत पर किए जा रहे अवैध निर्माण को सील कर दिया।

नगर आयुक्त की कोठी के पीछे सुरेंद्र शर्मा द्वारा 1800 वर्ग गज में अनाधिकृत भू विभाजन करते हुए विकसित की जा रही अनाधिकृत कॉलोनी को प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने महाबली ले जाकर ध्वस्त कर दिया। ध्वस्त करने से पहले निर्माणकर्ता को प्राधिकरण ने नोटिस भेजे थे पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। 

दूसरी ओर कुणाल पुत्र महावीर सिंह द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृत कराए होटल केएन पैलेस की छत पर अवैध निर्माण किया जा रहा था। प्राधिकरण की टीम ने उसे सील कर दिया।

आगरा। आगरा-मथुरा हाइवे पर स्थित नगर आयुक्त की कोठी के पीछे पुष्पांजलि रेजीडेंसी में अनाधिकृत भू विभाजन कर विकसित की जा रही कॉलोनी को आज प्राधिकरण के महाबली ने ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा प्रवर्तन दस्ते ने सिकंदरा के पास होटल केएन पैलेस की छत पर किए जा रहे अवैध निर्माण को सील कर दिया।

नगर आयुक्त की कोठी के पीछे सुरेंद्र शर्मा द्वारा 1800 वर्ग गज में अनाधिकृत भू विभाजन करते हुए विकसित की जा रही अनाधिकृत कॉलोनी को प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने महाबली ले जाकर ध्वस्त कर दिया। ध्वस्त करने से पहले निर्माणकर्ता को प्राधिकरण ने नोटिस भेजे थे पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। 

दूसरी ओर कुणाल पुत्र महावीर सिंह द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृत कराए होटल केएन पैलेस की छत पर अवैध निर्माण किया जा रहा था। प्राधिकरण की टीम ने उसे सील कर दिया।