अभिनेत्री रूपाली गांगुली ने लगाई आस्था की डुबकी

प्रयागराज।अभिनेत्री रूपाली गांगुली दो दिन से प्रयागराज में ही हैं। उन्होंने पहले दिन पति और बेटे संग संगम में पहले विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। इसके बाद आस्था की डुबकी लगाई।

Feb 16, 2025 - 20:19
 0
अभिनेत्री रूपाली गांगुली ने लगाई आस्था की डुबकी

उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'आलौकिक अविस्मरणीय अदभुत सनातन गंगा मैया महाकुंभ। परिवार के साथ यह अनुभव पाकर धन्य हो गई। हम इतने मंत्रमुग्ध थे कि स्नान के दौरान पारंपरिक तस्वीरें लेना भूल गए..।. ये स्क्रीन ग्रैब हैं... आस्था, लोग, धर्म, शक्ति, सर्वव्यापी और अत्यधिक दिव्यता। हर हर गंगे। हर हर महादेव।'

रुपाली गांगुली दो दिन से महाकुंभ में हैं। उन्होंने दूसरे दिन भी संगम में डुबकी लगाई। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'दूसरा दिन। मां गंगा स्नान। माघ पुर्णिमा ब्रह्मा मुहूर्त में फिर से गंगा मैया में सभी परिवारजन और दोस्तों के नाम की डुबकी लगाई। ठंड ज्यादा थी, लेकिन भक्ति और धर्म के विश्वास की ज्योत मन में जल रही थी और सदैव प्रज्वलित रहेगी।' रुपाली ने संगम में डुबकी लगाने के साथ-साथ नाव में भी सवारी की। उनके पोस्ट पर फैंस के ढेरों कॉमेंट्स आ रहे हैं। एक ने लिखा, 'मैम आप प्रयाग आईं, हेमं बहुत खुशी हुई। जय गंगा मैया।' दूसरे ने लिखा, 'आप बहुत डिवाइन लग रही हैं।'