पोंगल पर कीर्ति सुरेश ने जीता ससुराल वालों का भी दिल
तिरुवनंतपुरम। साउथ इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक कीर्ति सुरेश ने जब से शादी क्या की, उन्होंने सोचकर रखा कि इतनी जल्दी वो लाइमलाइट से नीचे नहीं उतरने वाली है। ऐसा इसलिए क्योंकि शादी के 7 दिन बाद ही काम पर लौटीं इस हसीना ने एक तो संस्कारी बहू की जगह मॉडर्न जमाने वाली बहूरानी की तरह वापसी की। वहीं अब जब मौका आया शादी के बाद ससुराल में पहला पोंगल फेस्टिवल सेलिब्रेट करने का, तब उन्होंने सुहागन की तरह तैयार होकर दिल जीत लिया।
पूजा के लिए कीर्ति सुरेश ने पिस्ता ग्रीन कलर की साड़ी चुनी थी, जिसे उन्होंने दिल्ली की फैशन लेबल कंपनी एकाया बनारस से पिक किया था। साड़ी का रंग उन पर खूब फबकर आ रहा था।वहीं इसकी ड्रेप की स्टाइलिंग भी उन्होंने जबरदस्त तरीके से की थी। इस ऑउटफिट को पूरी तरह शिफॉन के कपड़े में तैयार किया था, जोकि इजी टू वेअर होने के साथ-साथ वजन में भी बहुत हल्की थी।
कीर्ति सुरेश की इस साड़ी पर वर्टिकल स्टाइल में धारीदार पैटर्न बना था, जिसकी बॉर्डर और हेमलाइन में कटवर्क का काम देखा जा सकता था। ये डिटेल ऐसी थी, जो न केवल इसके स्टाइल कोशंट को बढ़ा रही थी बल्कि ऑउटफिट को बोरिंग होने से भी बचा रही थी। इसके साथ ही इसके पल्ले पर बड़ा सा पैच डिजाइन बना देखा जा सकता था, जिसे एक्ट्रेस ने फस-फ्री स्टाइल में फ्लॉन्ट किया था।
कीर्ति सुरेश ने कलरब्लॉक इफेक्ट क्रिएट करते हुए अपनी इस साड़ी को पिंक कलर के ब्लाउज के साथ मैच किया था। यह कॉम्बिनेशन काफी जबरदस्त लग रहा था। चोली में डीप नेकलाइन बनी थी, जिसके साथ स्लीव्स को कटआउट लुक में रखा था। वहीं इसके बैक में भी डीप डिटेलिंग दी गई थी, जिसमें एक्ट्रेस की टोंड बैक हाइलाइट हो रही थी। वहीं उन्होंने अपने पल्लू को खुला छोड़ा था, जिसकी वजह से उसमें उनका मिडरिफ पूरी तरह हाइड हो रहा था।
What's Your Reaction?