सड़क पर बिल्डिंग मैटेरियल डालने में आठ और पर एक्शन, जुर्माना वसूला

आगरा। नगर निगम लगातार एक्शन ले रहा है, लेकिन बिल्डिंग मैटेरियल के कारोबारी हैं कि मानते ही नहीं। उनके पास खुद की जगह नहीं होती और मैटीरियल दुकान के सामने सड़क पर डलवा लेते हैं। इससे मार्ग अवरुद्ध होता है। इसके खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नगर निगम ने मंगलवार को आज आठ लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 61500 रुपये का जुर्माना वसूला। 

Oct 29, 2024 - 20:29
 0  74
सड़क पर बिल्डिंग मैटेरियल डालने में आठ और पर एक्शन, जुर्माना वसूला

इन कारोबारी को चेतावनी दी गई है कि अगर 24 घंटे के अंदर सामान को सड़क से न हटाया गया तो उसे निगम जब्त कर लेगा।  

लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण पर गंभीर रुख अपनाते हुए नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने सार्वजनिक स्थलों पर बिल्डिंग मेटेरियल रखकर बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। नियमों के उल्लंघन पर रोजाना ऐसे लोगों खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसके बावजूद लोग बाज नहीं आ रहे हैं। 

नगर निगम की प्रवर्तन टीम ने ताजगंज जोन स्थित राजपुर चुंगी उखरा रोड पर सड़क की पटरी पर सीएंडडी वेस्ट रखने पर पांच व्यक्तियों पर साढ़े बारह हजार रुपये, हरीपर्वत जोन के विजय नगर कालोनी में बिल्डिंग मेटेरियल बेचने वालों से तेरह हजार पांच रुपये, लोहामंडी जोन के दहतोरा में 11 हजार रुपये और  सेक्टर 11 आवास विकास में 24500  रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। 

टीम ने  कलाल खेरिया, बसई मंडी, खेरिया मोड़ और चौपाटी के आसपास से अतिक्रमण भी हटवाए। कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन दल के अलावा सहायक अभियंता दीपांकर, अवर अभियंता पूनम, इंद्रजीत सिंह व पवन कुमार तथा एसएफआई मलखान सिंह, जितेंद्र कुमार, और राघवेंद्र मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor