आगरा कॊलेज में कार्यवाहक प्राचार्य आज ही संभव, डॊ. अनुराग शुक्ल के चयन निरस्तीकरण का पत्र मिला
आगरा। आगरा कालेज के प्राचार्य पद पर की गई डा. अनुराग शुक्ल की आसन व्यवस्था निरस्त करने संबंधी उच्च शिक्षा निदेशक का आदेश आगरा में कालेज की प्रबंध समिति की अध्यक्ष एवं मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी के साथ ही उच्च शिक्षा अधिकारी को भी प्राप्त हो गया है। प्राचार्य पद चूंकि निरस्त हो चुका है, इसलिए इसे भरने की कवायद भी शुरू हो गई है। प्रबंध समिति की अध्यक्ष ऋतु माहेश्वरी आज ही आगरा कालेज के बोर्ड आफ ट्रस्टीज की बैठक बुला सकती हैं।
-स्टाफ क्लब के सदस्यों ने कालेज प्रबंध समिति की अध्यक्ष ऋतु माहेश्वरी से की मुलाकात
डा. अनुराग शुक्ल का चयन निरस्त होने का पत्र मिलने के बाद आगरा क्लब स्टाफ क्लब के सदस्य (शिक्षक) आज सुबह ही कालेज प्रबंध समिति की अध्य़क्ष मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी से भेंट करने पहुंचे और उनसे आग्रह किया कि कालेज में प्राचार्य का पद रिक्त हो गया है। चूंकि पद रिक्त नहीं रह सकता, इसलिए तत्काल प्राचार्य पद पर किसी को बैठाया जाए।
प्रबंध समिति की अध्य़क्ष ने शिक्षकों से कहा कि वे आज ही इस बारे में बैठक बुलाकर निर्णय लेंगी। बता दें कि मंडलायुक्त जहां आगरा कालेज की प्रबंध समिति की अध्यक्ष हैं, वहीं जिलाधिकारी उपाध्यक्ष होते हैं। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और बोर्ड आफ ट्रस्टीज के अन्य सदस्य बैठकर तय करेंगे कि तात्कालिक तौर पर किसे प्रिंसिपल पद पर बैठाया जाए। संभव है कि शाम तक इस पर फैसला हो जाए।
उच्च शिक्षा निदेशक डा. अमित भारद्वाज का वह आदेश पत्र, जिसमें डा. अनुराग शुक्ल के आगरा कालेज प्राचार्य पद पर अभ्यर्थन को निरस्त करने की जानकारी दी गई है, में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग, प्रयागराज ने आगरा कालेज के प्राचार्य पद पर चयनित डा. अनुराग शुक्ल का चयन अभ्यर्थन निरस्त कर दिया है। अतः आयोग द्वारा जारी उक्त निर्णय के क्रम में डा. अनुराग शुक्ल की आगरा कालेज में प्राचार्य पद पर की गई आसन व्यवस्था निरस्त की जाती है।
उच्च शिक्षा निदेशक ने अपने इस आदेश की प्रतिलिपि अग्रिम कार्यवाही के लिए विशेष सचिव उच्च शिक्षा, सचिव उत्तर प्रदेश सेवा चयन आयोग, प्रयागराज, सचिव प्रबंधक प्राधिकृत नियंत्रक आगरा कालेज, आगरा, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी आगरा को भी भेजी है। यह पत्र डा. अनुराग शुक्ल को उनके प्रतापगढ़ के विवेक नगर स्थित पते पर भेजा गया है।
What's Your Reaction?