कोर्ट से पुलिस अभिरक्षा से भागा आरोपी, दीवानी के बाहर निकलने से पहले धर दबोचा
आगरा। स्पेशल जज डकैती कोर्ट से आज एक आरोपी पुलिस अभिरक्षा भाग खड़ा हुआ। इससे दीवानी परिसर में हड़कंप मच गया। अभियुक्त ज्यादा दूर तक नहीं भाग पाया। गेट नंबर तीन के पास से पुलिस ने उसे धर दबोचा। आरोपी के पकड़े जाने के बाद ही पुलिस की जान में जान आई।
![कोर्ट से पुलिस अभिरक्षा से भागा आरोपी, दीवानी के बाहर निकलने से पहले धर दबोचा](https://www.aurguru.com/uploads/images/202412/image_870x_674ee9039870b.jpg)
थाना हरीपर्वत क्षेत्र के डकैती के मामले में काके नामक आरोपी अपने वारंट वापस करने आया था। अपराह्न लगभग 3:20 यह आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने लगा, लेकिन पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उसका पीछा किया और वह दीवानी परिसर से बाहर निकलता कि गेट नंबर 3 के पास उसे पकड़ लिया गया।
स्पेशल कोर्ट डकैती प्रभावित क्षेत्र रविकांत की कोर्ट में राज्य बनाम काके लूट का एक मुकदमा विचाराधीन है, जिसमें काके के विरुद्ध कई तिथियों से वारंट जारी हैं। आज यह आरोपी अपने वारंट वापस कराने के लिए कोर्ट में आया था, लेकिन पुलिस अभिरक्षा से उसने भागने का प्रयास किया। पहले वह गेट नंबर 2 की तरफ भागा, लेकिन इस गेट पर पुलिस को तैनात देखकर गेट नंबर तीन की ओर दौड़ा। पुलिसकर्मी उसके पीछे-पीछे दौड़ रहे थे। पुलिस वालों ने आरोपी को गेट नंबर तीन पार नहीं करने दिया और फिर से हिरासत में ले लिया।
What's Your Reaction?
![like](https://www.aurguru.com/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.aurguru.com/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.aurguru.com/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.aurguru.com/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.aurguru.com/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.aurguru.com/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.aurguru.com/assets/img/reactions/wow.png)