हाईवे पर छाता सुगर फैक्ट्री के पास हादसा, तीन मरे

मथुरा। नेशनल हाईवे 19 पर थाना छाता के क्षेत्र में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत और एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है। ट्रैक्टर ट्राली और मिनी ट्रक के टकराने से यह हादसा हुआ। इस दुर्घटना से हाईवे की एक लाइन पर यातायात अवरुद्ध हो गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को हटवाकर यातायात सुचारू किया।

Dec 29, 2024 - 09:57
 0
हाईवे पर छाता सुगर फैक्ट्री के पास हादसा, तीन मरे
हाईवे पर हुए हादसे के बाद दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियां। 

 -ईटों से लदी ट्रैक्टर ट्राली से टकराई डीसीएम, एक घायल

 

दुर्घटना सुबह छह बजे के बाद उस समय हुई जब रोड पर हल्की सी धुंध थी। छाता थाना क्षेत्र में सुगर मिल के पास ईंटों से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली से डीसीएम जा भिड़ी, जिसमें ट्रैक्टर पर सवार थाना बरसाना के सहार गांव का निवासी उमेश और पूरन सिंह की मौत हो गई। डीसीएम गाड़ी चालक आजमगढ़ जिले के प्रिंस की भी मौके पर ही मौत हो गई। एक घायल को अस्पताल भेजा गया है।

 

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अनुमान लगाया है कि संभवतः डीसीएम चालक को गाड़ी चलाते समय नींद आने की वजह से यह दुर्घटना हुई है। दोनों गाड़ियों की टक्कर से हाईवे पर ट्रैफिक रुक गया था। पुलिस ने दूसरी लेन से गाड़ियों को निकालना शुरू किया। क्रेन मंगवाकर दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को हाईवे के एक किनारे खड़ा कराया। तीनों मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor