जयपुर हाईवे पर सीकरी क्षेत्र में एक्सीडेंट, तीन बच्चों के पिता की मौत
फतेहपुर सीकरी। आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को सुबह हुए एक सड़क हादसे में तीन बच्चों के पिता की दर्दनाक हो गई। यह दुर्घटना ग्राम पंचायत रसूलपुर के समीप हुई। एक युवक घायल हुआ है।

-रसूलपुर गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मारी, साथी घायल
सूचना मिलने पर फतेहपुर सीकरी पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पंचनामा करने के बाद ईश्वरी का शव पोस्टमार्टम के लिए आगरा भेज दिया गया है। पुलिस से सूचना मिलने के बाद मृतक के परिवार के लोग थाना फतेहपुर सीकरी पहुंच गए थे। जवान बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक दो पुत्रों और एक पुत्री का पिता था।