संभल में भीषण सड़क हादसा, पांच लोगों की मौत, चार गंभीर घायल
संभल। संभल में एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों का मौत हो गई, जबकि चार लोगों की हालत गंभीर है। उन्हें अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है। बताया जाता है कि तेज रफ्तार बोलेरो सवार ने सड़क किनारे बैठे ग्रामीणों पर गाड़ी चढ़ा दी। सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया।
यह हादसा तहसील गुन्नौर के थाना रजपुरा के अनूपशहर रोड स्थित गांव भोपतपूर के निकट हुआ है। जहां सुबह सड़क किनारे बैठे ग्रामीणों पर तेज रफ्तार बोलेरो चढ़ गई। जिसमें पांच ग्रामीणों की मौत हो गई जबकि चार ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर 108 एंबुलेंस और थाना पुलिस पहुंची। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुरा में भर्ती कराया गया। जहां पांच ग्रामीणों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि चार ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सरकारी अस्पताल में घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है। मृतकों में लीलाधर (60) पुत्र यादराम, धारामल (40) पुत्र अमर सिंह, ओमपाल (32) पुत्र प्रेमपाल एवं पूरन सिंह (45) पुत्र सुखराम हैं और निरंजन (30) पुत्र पन्नालाल हैं। घायलों में जमुना सिंह (60) पुत्र भायसिंह, गंगाप्रसाद पुत्र भायसिंह, ओमप्रकाश (50) पुत्र अशर्फ़ी एवं अवदेस पुत्र निरंजन (4 वर्ष) हैं।
What's Your Reaction?