औरंगजेब पर बयान के लिए अबु आजमी विधान सभा सत्र से निलंबित

लखनऊ/मुंबई। महाराष्ट्र के सपा विधायक अबु आजमी द्वारा मुगल बादशाह औरंगजेब की प्रशंसा किए जाने के बाद पैदा हुआ विवाद बढ़ता ही जा रहा है। महाराष्ट्र विधान सभा से अबु आजमी को इस सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है। इधर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के अबु आजमी का इलाज किए जाने संबंधी बयान के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री पर पलटवार किया है।

Mar 5, 2025 - 17:56
 0
औरंगजेब पर बयान के लिए अबु आजमी विधान सभा सत्र से निलंबित

-भाजपा की तरफ से चौतरफा हमले, बचाव में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव उतरे

इधर अबु आजमी ने कहा कि मैंने औरंगजेब के बारे में वही बोला जो इतिहास की किताबों में लिखा हुआ है। किताबों पर प्रतिबंध क्यों नहीं लगाते। विधान सभा सत्र से निलंबन मेरे साथ और मेरे क्षेत्र की जनता के साथ नाइंसाफी है। बता दें कि विवाद ज्यादा बढ़ने पर अबु आजमी ने न केवल अपना बयान वापस ले लिया था अपितु माफी भी मांग ली थी।

अबु आजमी के बयान पर सबसे पहले महाराष्ट्र में प्रतिक्रिया हुई। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे इस बयान को लेकर अबु आजमी पर भड़क उठे। शिवसेना (शिंदे) की ओर से इस मामले को लेकर अबु आजमी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करा दिया गया। यही नहीं, अबु आजमी को कल महाराष्ट्र विधान सभा से निलंबित भी कर दिया गया था जबकि आज सारे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया।

अबु आजमी के बयान पर दिल्ली में मोर्चा संभाला भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने। सुधांशु ने अबु आजमी के बयान के लिए समाजवादी पार्टी को आड़े हाथ लिया। रही-सही कसर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूरी कर दी। सीएम योगी ने अबु आजमी के बयान के लिए सपा को तो लपेटा ही, यहां तक कह दिया कि आजमी को यूपी भेज दीजिए, बाकी का उपचार हम कर देंगे। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह समेत दूसरे भाजपा नेता भी सपा पर हमलावर हैं।

अपने विधायक पर हो रहे चौतरफा हमलों पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पलटवार किया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा है कि विचारधारा के आधार पर विधान सभा से निलंबन अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अबु आजमी का इलाज करने संबंधी बयान पर अखिलेश यादव ने लिखा, जब आपन कुर्सी हिले, तभए मन का आपा खोए, ऊ का औरन का इलाज करे जो खुदए बीमार होए।

 

SP_Singh AURGURU Editor