About Us

आइए, जुड़िए  aurguru से!

पत्रकारिता का लम्बा अनुभव रखने वाले आगरा के संजीदा पत्रकारों की टीम डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म पर है। हमारा डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म होगा "aurguru.com" आप सोच रहे होंगे कि aurguru नाम क्यों? दरअसल ब्रज क्षेत्र में जब हम किसी मित्र या परिचित से मिलते हैं तो हमारा संबोधन होता है, और गुरु क्या हाल है? और गुरु क्या खबर है? इस शब्द में अपने मित्र या परिचित से खबर पूछने का भाव ही होता है। बस यही सोच है कि हम ब्रज के अपने सामान्य शिष्टाचार को अपने डिजिटल प्लेटफार्म की पहचान बनाएं। 
खबरों को लेकर एक तरह की खीझ और नीरस स्थिति को तोड़ने का प्रयास है "aurguru.com" आज हर माध्यम पर खबरों की भीड़ तो है, लेकिन हम देखते और महसूस करते हैं कि लोग जो सोचते या बोलते हैं, वैसा खबरों में नहीं दिखता। हमने तय किया है कि सब कुछ ज्यों की त्यों सामने रखें। aurguru न्यूज और व्यूज के अलावा भी ढेर सारी सामग्री आप तक पहुंचाने का प्रयास करेगा। खबरों के चयन में जहां आधुनिकता होगी, वहीं समाज के प्रति सरोकार भी झलकेंगे। हमारी कोशिश रहेगी कि न्यूज सबसे पहले आप तक पहुंचाएं। उसका विश्लेषण भी करेंगे। सनसनी फैलाना हमारा मकसद नहीं। जेंडर, कास्ट, सोशल जस्टिस को लेकर हमारे विचार प्रोग्रेसिव और एग्रेसिव होंगे। 
"aurguru.com" पर आपको उन पत्रकारों की खबरें मिलेंगी, जिनके पास पत्रकारिता का एक लम्बा अनुभव है। लगभग चार दशक का अनुभव रखने वाले वरिष्ठ पत्रकार एसपी सिंह, साढ़े तीन दशक तक पत्रकारिता के लिए समर्पित रहे वरिष्ठ पत्रकार पीयूष गौतम, राम कुमार शर्मा, आलोक कुलश्रेष्ठ और एक दशक से ज्यादा समय तक रिपोर्टिंग का अनुभव रखने वाले तुषार चौहान आपको खबरों में रखेंगे अप टू डेट। ताजातरीन खबरें आप तक पहुंचाने के लिए इस न्यूज नेटवर्क के साथ आसपास के जिलों के साथ ही कस्बाई और ग्रामीण अंचल तक संवाददाताओं को जोड़ा गया है। हमारी कोशिश रहेगी कि खबर आप तक सबसे पहले तो पहुंचे ही, सबसे अलग भी हो।