अब्दुल्ला आजम 17 महीने बाद रिहा, जेल पर रही भारी भीड़

  हरदोई। पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां के बड़े पुत्र अब्दुल्ला आजम की आज जेल से रिहाई हो गई। दो जन्म प्रमाण पत्रों के मामले में अब्दुल्ला आजम 17 महीने से जेल में बंद थे। उन्हें हाल ही में रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट से जमानत मिली थी।

Feb 25, 2025 - 14:22
 0
अब्दुल्ला आजम 17 महीने बाद रिहा, जेल पर रही भारी भीड़

अब्दुल्ला आजम साढ़े ग्यारह बजे के बाद जैसे ही हरदोई जेल से बाहर आए, वहां पहले से मौजूद उनके समर्थकों और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोशीला स्वागत किया। उनके समर्थन में जमकर नारे लगाए। 

अब्दुल्ला आजम की रिहाई के मौके पर सुबह से ही जेल के बाहर भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। इसके मद्देनजर पुलिस भी सतर्क थी। अतिरिक्त पुलिस बल जेल के बाहर तैनात किया गया था। भीड़ की वजह से अब्दुल्ला आजम को अपनी कार तक पहुंचने में भी मशक्कत करनी पड़ी। किसी से बात किए बगैर अब्दुल्ला आजम ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया और दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ रामपुर चले गए।

SP_Singh AURGURU Editor