एबी डिविलियर्स भी आईपीएल के इम्पैक्ट प्लेयर रूल के विरोध में
आईपीएल में बीसीसीआई ने 2023 में इम्पैक्ट प्लेयर रूल लागू किया, जिससे मैच का खेल बदल गया है। इससे टॉप-3 बल्लेबाज ज्यादा रिस्क ले सकते हैं। एबी डिविलियर्स ने इस नियम की आलोचना की है और संभावना जताई है कि 2025 में आईपीएल मैचों में 300 रन का स्कोर बन सकता है।

नई दिल्ली। आईपीएल में खेल काफी तेजी से बदल रहा है। बीसीसीआई 2023 में एक नया नियम लेकर आई थी। इसे इम्पैक्ट प्लेयर रूल नाम दिया गया था। यह नियम फुटबॉल के सब्स्टिट्यूट नियम जैसा ही है। जहां एक टीम मैच में किसी भी समय एक खिलाड़ी बदल सकती है। इससे टीमों की बल्लेबाजी लंबी हो गई है। बड़े-बड़े स्कोर देखने को मिल रहे हैं। कई खिलाड़ियों ने इसकी आलोचना की लेकिन 2025 में भी यह नियम जारी रहेगा।
साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज और आरसीबी का हिस्सा रहे एबी डिविलियर्स भी इस नियम के पक्ष में मालूम नहीं पड़ते हैं। एबीडी ने कहा- इम्पैक्ट प्लेयर रूल ने गेम का काफी बदल दिया है। जैसा कि हमने कुछ खिलाड़ियों के कमेंट देखे हैं, इससे टॉप-3 के बल्लेबाज और ज्यादा रिस्क ले सकते हैं। इससे लगता है कि यह थोड़ा अनफेयर है और मैंने आलोचना भी की है।
एबी डिविलियर्स का मानना है कि आईपीएल 2025 में 300 का स्कोर देखने को मिल सकता है। उन्होंने कहा- पावरप्ले की वजह से सिर्फ दो फील्डर रिंग के बाहर होते हैं। इसके साथ ही बल्लेबाजों को अतिरिक्त आजादी मिलती है तो गेंदबाजों के लिए चीजें मुश्किल हो जाती हैं। लेकिन यह बल्लेबाजों के लिए रोमांचित करने वाला है। हम इस आईपीएल सीजन में 300 रनों का आंकड़ा पार होते देख सकते हैं।
पिछले सीजन से पहले आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर 263 रन था। 2013 में आरसीबी ने क्रिस गेल के 175 रनों की मदद से यह टोटल खड़ा किया था। पिछले सीजन चार बार इससे बड़े स्कोर बने। सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी के खिलाफ 287 रन ठोके। फिर मुंबई के खिलाफ 277 और दिल्ली के खिलाफ 266 रन बनाए। केकेआर ने दिल्ली के खिलाफ 272 रन ठोके। इसके साथ ही 261 रन बनाने के बाद भी केकेआर को पंजाब किंग्स के खिलाफ 8 गेंद रहते हार झेलनी पड़ी थी।