बांग्लादेशी घुसपैठियों के दस्तावेजों पर आप विधायक की मुहर, पार्टी के लिए नई मुसीबत
नई दिल्ली। दिल्ली में विधान सभा चुनाव की प्रक्रिया के दौरान बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक महेंद्र गोयल के बारे में हुए एक खुलासे ने आप के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है।
दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए लगभग डेढ़ दर्जन बांग्लादेशी घुसपैठियों के कब्जे से जो दस्तावेज बरामद हुए हैं, उनसे यह पता चला है कि आम आदमी पार्टी के विधायक महेंद्र गोयल द्वारा इन घुसपैठियों के आधार कार्ड बनवाने के लिए कोशिश की जा रही थी। विधायक ने इनके दस्तावेजों पर न केवल हस्ताक्षर किए अपितु अपनी मोहर भी लगाई ताकि यह सिद्ध हो सके कि ये भारतीय नागरिक हैं।
गिरफ्तार बांग्लादेशियों ने भी पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में यह स्वीकार कर लिया है कि उनके आधार कार्ड संबंधी दस्तावेजों पर आप विधायक महेंद्र गोयल ने अपने हस्ताक्षर कर मुहर लगाई थी।
अब आप विधायक गोयल दिल्ली पुलिस के निशाने पर आ गए हैं। पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस ने विधायक महेंद्र गोयल को नोटिस जारी किया था। उन्हें कल पेश होना था, लेकिन वे नहीं पहुंचे। पुलिस उन्हें दूसरा नोटिस जारी करने की तैयारी में है।
आप विधायक महेंद्र गोयल के बारे में हुआ यह खुलासा आम आदमी पार्टी के लिए मुसीबत बढ़ाने वाला है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी बहुत पहले से यह आरोप लगाती आ रही है कि आम आदमी पार्टी बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्याओं को दिल्ली में बसाकर उनके आधार कार्ड आदि तैयार करा रही है। इसके विपरीत पिछले दिनों आप ने भी ऐसा ही आरोप भाजपा पर लगाया था। अब विधायक महेंद्र गोयल को लेकर हुए खुलासे से भाजपा का आरोप सच साबित हो रहा है।
What's Your Reaction?