लुधियाना में अपने हाथों चली गोली से आप विधायक की मौत
लुधियाना। आम आदमी पार्टी के विधायक गुरुप्रीत गोगी की आज अपने ही हाथों चली गोली से मौत हो गई। विधायक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
आप विधायक गोगी अपने आवास पर आज सुबह अपनी रिवाल्वर की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान रिवाल्वर से गोली चल गई और यह विधायक गोगी को जा लगी।
गोली की आवाज सुनकर परिवार के लोग दौड़ते हुए विधायक के पास पहुंचे तो देखा कि वे खून से लथपथ हालत में पड़े हैं। परिजन उन्हें लेकर अस्पताल की ओर दौड़े। अस्पताल में डॊक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गोली विधायक के सिर में लगी थी और आरपार हो गई थी।
घटना की सूचना मिलने पर जिले के पुलिस अधिकारी और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए थे।
What's Your Reaction?