सडक पार करते युवक को ट्रक ने रौंदा, इकलौते बेटे की मौत से परिवार में कोहराम
आगरा/बाह। कस्बा बाह में पीडब्ल्यूडी कार्यालय के सामने सड़क पार करते समय एक अज्ञात ट्रक ने युवक को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल युवक को परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इकलौते पुत्र की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
23 वर्षीय आयुष पुत्र भोला का घर पीडब्ल्यूडी कार्यालय के सामने ही है। वह अपने परिवार का एकलौता पुत्र था। परिजनों के मुताबिक मंगलवार की शाम को घर के सामने से आगरा- बाह मार्ग को पार कर रहा था। तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया। मौके से ट्रक चालक ट्रक को लेकर फरार हो गया।
घायल युवक को तत्काल परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से घटना की जानकारी ली और मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। परिजनों की शिकायत पर अज्ञात ट्रक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
What's Your Reaction?