सड़क पर आई गाय से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत

आगरा। थाना बाह के भाऊपूरा गांव के पास सड़क पर अचानक आई गाय से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई।

Mar 17, 2025 - 21:56
 0
सड़क पर आई गाय से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत
युवक अमन की मौत का समाचार सुन अस्पताल पहुंचे परिजन और अन्य।

मृत 22 वर्षीय अमन निवासी नगूपुरा थाना पिढ़ौरा बाइक से घर लौटते समय रास्ते में दुर्घटना का शिकार हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। 

मृतक अमन के परिजन अस्पताल पहुंचे और बेटे का शव देखकर दहाड़े मारकर रोने लगे। पिछले कुछ समय से बाह क्षेत्र में सड़क पर अचानक जानवरों के आ जाने से दुर्घटना में वृद्धि हुई है। हादसों में तमाम लोग घायल हुए हैं जबकि कई को जान से हाथ धोना पड़ा है।