बेकाबू कार से घायल युवक की मौत, गैलाना के लोगों ने हाईवे किया जाम

आगरा। सिकंदरा थाना क्षेत्र में गैलाना रोड पर विगत 13 मार्च को बेकाबू फॊरच्यूनर गाड़ी द्वारा टक्कर मारे जाने से घायल हुए पांच लोगों में से एक युवक की आज मौत हो गई। मृतक गैलाना गांव निवासी पप्पू बघेल का पुत्र लोकेश बघेल था। लोकेश की मौत के बाद गैलाना के लोगों का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने दक्षिणांचल विद्युत कार्यालय के पास नेशनल हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया।

Mar 19, 2025 - 19:43
 0
बेकाबू कार से घायल युवक की मौत, गैलाना के लोगों ने हाईवे किया जाम
आगरा शहर में दक्षिणांचल कार्यालय के पास लोकेश बघेल के शव के साथ नेशनल हाईवे पर जाम लगाते गैलाना के लोग। 

-होलिका दहन वाले दिन गैलाना रोड पर बेकाबू फॊरच्यूनर ने पांच लोगों को टक्कर मारी थी

-इन्हीं पांच घायलों में से एक गैलाना के लोकेश बघेल की मौत के बाद भड़के हुए हैं लोग

ज्ञातव्य है कि विगत 13 मार्च को होलिका दहन वाले दिन बेकाबू फॊरच्यूनर कार ने गैलाना रोड पर पांच लोगों को टक्कर मारी थी। कार गैलाना गांव का ही अंकित उर्फ डांके पुत्र गौरीशंकर चला रहा था। उस समय गाड़ी के अंदर गाड़ी मालिक शोभित यादव पुत्र सत्तोलाला यादव निवासी ककरैठा, विजय पुत्र लेखपाल, अमित चौहान पुत्र सुनील, राहुल पुत्र गोपाल बैठे हुए थे।

कार की टक्कर में गैलाना निवासी पप्पू बघेल के पुत्र लोकेश बघेल के अलावा पार्षद विजय सिंह का बेटा प्रीतम, माधव बघेल तथा  दो अन्य घायल हुए थे। इन सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसमें से लोकेश बघेल की आज मौत हो गई।

लोकेश की मौत की सूचना से पूरा गैलाना गांव शोक में डूब गया। लोगों में इस बात को लेकर आक्रोश था कि 13 मार्च की इस दुर्घटना में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने छह दिन बाद भी एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। लोकेश का शव गांव में पहुंचा तो लोग शव को लेकर हाईवे पर आ गए। शव को हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया।

हाईवे जाम होने से वाहनों की लम्बी-लम्बी कतारें लग गई हैं। मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझा रही है कि जाम खोल दें, दोषियों की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी। शाम साढ़े सात बजे के बाद भी हाईवे पर जाम लगा हुआ था।

 

SP_Singh AURGURU Editor