एक युवक ने कइयों को दे दिया जीवन भर का दर्द, दूसरी शादी नहीं कर पाया

आगरा। एक युवक ने अपनी हरकत से खुद के परिवार को तो शर्मसार किया ही, उस दूसरे परिवार को भी असहनीय पीड़ा दे दी है, जिसकी बेटी को वह दुल्हन बनाने चला था। यही नहीं, इस युवक ने उस युवती को भी जख्म दे दिया, जिसे वह पहले ही जीवन संगिनी बना चुका था।

Feb 14, 2025 - 13:54
 0
एक युवक ने कइयों को दे दिया जीवन भर का दर्द, दूसरी शादी नहीं कर पाया

यह युवक अंबर है जो अनुपम गार्डन (रजरई) निवासी पुरुषोत्तम उपाध्याय का पुत्र है। अंबर के सिर पर कल सेहरा बंधना था, लेकिन उससे पहले ही ताजगंज थाने में पुलिस की हिरासत में पहुंच गया। उसकी वजह से पिता को भी ताजगंज थाने जाना पड़ा। यह सब कुछ तब हुआ जब परिवार में शादी के मौके पर सारे रिश्तेदार आ चुके थे। रिश्तेदारों के सामने ही पुलिस पिता-पुत्र को थाने ले गई तो परिवार की इज्जत तार-तार हो गई। 

दरअसल जो अंबर कल पुष्पांजलि बाग (दयालबाग) की एक युवती से शादी करने जा रहा था, वह पहले से शादीशुदा था। अंबर दूसरी शादी कर पाता, इससे पहले ही दिल्ली की एक युवती एक छोटे से बच्चे के साथ ताजगंज थाने पहुंची और पुलिस को बताया कि अनुपम गार्डन का अंबर उसके बच्चे का बाप है और आज वह दूसरी शादी करने जा रहा है। पुलिस तत्काल एक्टिव हुई और अंबर और उसके पिता को थाने ले आई। इधर बरात ले जाने का टाइम आ चुका था। अंबर के पिता ने वधू पक्ष को जब सब कुछ बताया तो वधू पक्ष अवाक रह गया। परिवार की खुशियों के रंग में भंग घुल गया।

अंबर की शादी नहीं हो सकी। दिल्ली से आई युवती का मकसद भी शादी रुकवाना ही था, इसलिए उसने अंबर और उसके पिता के खिलाफ रिपोर्ट नहीं लिखाई। पिता-पुत्र पुलिस के चंगुल से तो मुक्त हो गए हैं, लेकिन अंबर की हरकत ने उन्हें शर्मसार कर दिया है। लड़की पक्ष तो खुद को ठगा सा महसूस कर रहा है। साथ ही राहत भी महसूस कर रहा है कि उनकी बेटी से धोखा होने से बच गया।

 

SP_Singh AURGURU Editor