आगरा के बडोवरा कलां में महिला की संदिग्ध हालात में गोली से मौत
आगरा। थाना शमसाबाद के बडोवरा कलां गांव में आज पूर्वाह्न में एक महिला की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत हो गई। गांव के लोग मृतका को मानसिक रोगी बताते हुए इसे आत्महत्या बता रहे हैं। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा रही है।

-परिजन और गांव वाले बोले- मानसिक रोगी थी और पिछले दस साल से इलाज चल रहा था, आत्महत्या की है
मृतका मानसिक रोगी थी और पिछले दस साल से उसका इलाज भी चल रहा था। गांव वालों के अनुसार महिला ने इससे पहले एक बार फांसी लगाने की कोशिश की थी, लेकिन तब उसे बचा लिया गया था। आज उसने खुद को गोली मार ली। सवाल यह है कि घर में तमंचा कहां से आया।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मौके पर फील्ड यूनिट के अलावा फोरेंसिक टीम भी बुला ली थी।
मृतका रचना पत्नी विश्वनाथ प्रताप उर्फ बीपी (उम्र 38 वर्ष) थी। पुलिस के अनुसार मौके पर जाकर देखा गया तो महिला गोली लगने के कारण मृत अवस्था में पड़ी थी। मृतका की शादी को लगभग 18-19 वर्ष हो चुके हैं एक 15 साल का पुत्र है।