सैफ पर हमला मामले में एक संदिग्थ हिरासत में

मुंबई। बॉलीवुड एक्‍टर सैफ अली खान पर हमला करने के मामले में एक संदिग्‍ध को पुलिस ने ह‍िरासत में लिया है। मुंबई पुलिस उस शख्‍स को बांद्रा थाने लेकर गई है। समझा जा रहा है कि यह वही शख्‍स है, जो गुरुवार देर रात को सैफ के अपार्टमेंट के फायर सेफ्टी एग्‍ज‍िट की सीढ़‍ियों से उतरते हुए देखा गया था। हालांकि, पुलिस अभी यह पुष्‍ट तौर पर यह नहीं बता पा रही है कि इसी संदिग्‍ध ने सैफ पर हमला किया है। फिलहाल, उससे थाने में चोरी और हमले को लेकर पूछताछ हो रही है।

Jan 17, 2025 - 14:43
 0
सैफ पर हमला मामले में एक संदिग्थ हिरासत में

सैफ अली खान पर हमले के 33 घंटे बाद यह इस मामले में अब तक का सबसे बड़ा एक्‍शन है। पुलिस ने जिस शख्‍स को हि‍रासत में ल‍िया है, उसके पास से वैसा ही बैग बरामद हुआ है, जैसा सैफ के अपार्टमेंट की सीसीटीवी में कैद संदिग्‍ध के पास था। लेकिन अभी यह कंफर्म नहीं है कि यह वही शख्‍स है। बहुत संभव है कि इस शख्‍स का चेहरा और कद-काठी उस हमलावर से मिलता जुलता हो।

आजतक' की रिपोर्ट के मुताबिक, क्राइम ब्रांच के डीसीपी दीक्ष‍ित ने बताया है कि पुलिस ने जिस शख्‍स को ह‍िरासत में ल‍िया है, उस पर पहले भी हाउसब्रेकिंग (घर में जबरन घुसने) के आरोप लग चुके हैं। ऐसे में उससे पूछताछ की जा रही है कि क्‍या उसका इस मामले से भी कोई लेना देना है। पुलिस ने सैफ अली खान के घर में हुई वारदात के बाद तीन और संदिग्‍धों को हिरासत में लिया है, उनसे भी पूछताछ की जा रही है।

अभी यह संभावना कम ही जाहिर की जा रही है कि शुक्रवार सुबह जिस शख्‍स को बांद्रा थाने लाया गया है, वह वही हमलावर है, जिसने सैफ अली खान के घर में वारदात को अंजाम दिया।

सैफ अली खान के बच्‍चों की की देखरेख करने वाली एलियामा फिलिप ने गुरुवार को पुलिस को बताया था कि आरोपी की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष के बीच है। उसका रंग सांवला है और वह पतले शरीर वाला है। आरोपी ने गहरे रंग की पैंट और शर्ट पहन रखी थी और सिर पर एक कैंप रखा हुआ था। लगभग इसी तरह का एक शख्‍स फायर सेफ्टी एग्‍ज‍िट की सीढ़‍ियों से उतरता हुए सीसीटीवी में भी कैद हुआ था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor