आचार्य श्री विद्यासागर महाराज की स्मृति में सौ रुपये का विशेष सिक्का जारी होगा

नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद नवीन जैन की पहल पर भारत सरकार ने संत शिरोमणि दिगंबर जैनाचार्य विद्यासागर महामुनिराज के प्रथम समाधि दिवस पर 100 रुपये मूल्य का स्मारक सिक्का जारी करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय की घोषणा विगत 31 जनवरी को अधिसूचना जारी कर की जा चुकी है। इससे जैन समाज में खुशी की लहर है।

Feb 3, 2025 - 10:01
 0
आचार्य श्री विद्यासागर महाराज की स्मृति में सौ रुपये का विशेष सिक्का जारी होगा
आचार्य श्री विद्या सागर महाराज के प्रथम समाधि दिवस पर सिक्का जारी करने के लिए गृह मंत्री अमित शाह को ज्ञापन देते सांसद नवीन जैन। साथ हैं जैन समाज के लोग।  

सांसद नवीन जैन ने 11 जनवरी को समाज के प्रतिनिधिमंडल के साथ गृह मंत्री अमित शाह से भेंट कर यह मांग रखी थी कि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज की स्मृति में एक विशेष सिक्का जारी किया जाए।

यह सिक्का 100 रुपये मूल्य का होगा, जिसमें "संत शिरोमणि दिगंबर जैनाचार्य विद्यासागर महामुनिराज" अंकित किया जाएगा। इसे आचार्य श्री के प्रथम समाधि दिवस 06 फरवरी के अवसर पर गृह मंत्री अमित शाह जारी करेंगे।

सांसद नवीन जैन ने सिक्का जारी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा, "यह निर्णय न केवल आचार्य विद्यासागर महाराज महाराज के प्रति सरकार की श्रद्धा को दर्शाता है, बल्कि यह पूरे जैन समाज के लिए गौरव और सम्मान का विषय है।"

सरकार के इस निर्णय से पूरे जैन समाज में हर्ष का वातावरण है। संत परंपरा और अध्यात्म के प्रति सरकार की यह पहल ऐतिहासिक मानी जा रही है, जो आचार्य श्री की शिक्षाओं और योगदान को भावी पीढ़ियों तक पहुंचाने में सहायक होगी। यह सिक्का आचार्य श्री की अद्वितीय साधना, तपस्या और समाज में किए गए अतुलनीय योगदान को अमर कर देगा।

 

SP_Singh AURGURU Editor