आगरा में पत्नी से प्रताड़ित होनहार नौजवान ने किया सुसाइड

आगरा। शानदार करियर वाले एक नौजवान ने पत्नी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। यह दुखद घटना सदर थाना क्षेत्र की डिफेंस कॊलोनी में हुई। टीसीएस जैसी प्रतिष्ठित कंपनी में मैनेजर एक नौजवान ने जान देने से पहले एक वीडियो भी बनाया, जिसमें पत्नी द्वारा प्रताड़ित किए जाने की बात कही गई है। मरने से पहले यह युवक समाज और सरकार के समक्ष एक सवाल छोड़ गया है, मर्दों के बारे में कोई तो बात करे?

Feb 28, 2025 - 09:28
 0
आगरा में पत्नी से प्रताड़ित होनहार नौजवान ने किया सुसाइड

-समाज और सरकार के लिए छोड़ा सवाल- मर्दों के बारे में कोई तो बात करे

गले में फंदा डालकर जान देने वाला युवक मानव शर्मा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में मैनेजर के पद पर मुंबई में पोस्टेड था। पिता नरेंद्र शर्मा एयरफोर्स से रिटायर हैं। परिवार ने 13 महीने पहले बेटे मानव की शादी बड़े अरमानों से बरहन क्षेत्र की एक युवती से की थी। 13 महीने में ही ऐसे हालात बन गए कि मानव शर्मा ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

मानव 23 फरवरी को अपनी पत्नी के साथ मुंबई से लौटा था। पत्नी को इसी दिन उसके मायके छोड़ कर आया था। ससुराल में न जाने क्या हुआ कि मानव ने 23-24 जनवरी की रात में ही अपने घर के अंदर गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। गले में फंदा डालकर मानव ने एक वीडियो भी बनाया और आपबीती बताई। मानव ने वीडियो में कहा कि उसकी पत्नी उसे बहुत तंग करती है। जब वह पत्नी को छोड़ने मायके गया था तो वहां उसके परिवार वालों ने धमकाया। मानव ने वीडियो में अपने मां-बाप को बार-बार सॊरी भी बोला है।

बेटे को फंदे पर झूलते देख पिता नरेंद्र शर्मा उसे सेना के अस्पताल लेकर गये, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। नरेंद्र शर्मा की तहरीर पर सदर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जवान बेटे की मौत से नरेंद्र शर्मा के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सभी उस दिन को कोस रहे हैं जब उन्होंने बरहन क्षेत्र की युवती से उसकी शादी की थी। परिजनों को इस बात का भी मलाल है कि बेटा अकेले ही घुटता रहा और उसने उन्हें अपनी पीड़ा नहीं बताई।

SP_Singh AURGURU Editor