एक भविष्यवाणीः महाराष्ट्र-झारखंड में एनडीए सरकार, यूपी में भी बेहतर प्रदर्शन
आगरा। विगत दिवस हुए महाराष्ट्र, झारखंड के विधान सभा चुनाव और यूपी की नौ सीटों के उप चुनाव को लेकर विभिन्न एग्जिट पोल भाजपा की बढ़त की तरफ इशारा कर रहे हैं। इस बीच ज्योतिषीय गणना के आधार पर शहर के प्रमुख ज्योतिषाचार्य एवं वास्तुविद डॉ.अरविंद मिश्र ने महाराष्ट्र एवं झारखंड में भाजपा नीत एनडीए की सरकार बनने की भविष्यवाणी की है। यूपी के बारे में भविष्यवाणी है कि यहां भाजपा बहुत बेहतर प्रदर्शन करने जा रही है।
ज्योतिषविद डा. अरविंद मिश्र ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी की जन्म कुंडली के ग्रह, गोचर दशा, अन्तर दशा का ज्योतिषीय विश्लेषण करने पर पता चलता है कि मोदी के नेतृत्व में भाजपा महाराष्ट्र एवं झारखंड में भारी मतों से जीत हासिल करेगी।
डा. मिश्र के अनुसार पीएम मोदी की जन्म कुंडली देखने पर पता चलता है कि उनकी राशि वृश्चिक है। लग्न में मंगल व चंद्र, चतुर्थ भाव में बृहस्पति, पंचम भाव में राहु, दशम भाव में शनि और शुक्र तथा ग्यारहवें भाव में केतु सूर्य, बुध विद्यमान हैं। मोदी की कुण्डली में प्रबल गजकेसरी योग विद्यमान है और गोचर में भी बृहस्पति वृष में बैठा है। वृश्चिक में बैठे चंद्रमा को पूर्ण सप्तम दृष्टि से देख रहा है, जिससे प्रबलतम गजकेसरी योग का निर्माण हो रहा है।